शिवपुरी। शादी के बाद अवैध संबंधों के चलते बुधवार एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फुलीपुरा में प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहित महिला से अवैध संबंधों के चलते महिला के परिवार के 4 लोगों ने मिलकर एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
चारों आरोपियों ने मंगलवार की रात युवक को खेत में अकेला पाकर घेर लिया और लाठी, कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर धड़ और सिर को प्लास्टिक बैग में पैक कर बेहरगमा गांव के पास से निकली पार्वती नदी के किनारे गड्डा खोदकर गाड़ दिया. वहीं हाथ पैरों को फुलीपुरा गांव में बोरवेल के गड्ढे में डाल कर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नदी किनारे गड्डे से युवक का सिर और धड़ बरामद कर लिया है, जबकि पुलिस बोरवेल से शव के अवशेष निकालने के कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक मंगलवार की रात अपने खेत पर चने की फसल में पानी देने गया था. सुबह जब युवक घर नहीं लौटा तो बड़े भाई ने खेत पर जाकर देखा तो खेत पर जगह-जगह खून पड़ा हुआ था, खेत पर घसीटने जैसे निशान बने हुए थे. परिजनों को मामला संदिग्ध लगा, परिजनों ने बैराड़ थाने आकर सूचना दी. पुलिस ने गुम इंसान की कायमी कर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. जिसके बाद पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत और पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो मृतक युवक के पास के गांव बेहरगमा की एक विवाहित महिला से अवैध संबंध का पता चला. संदेह के आधार पर पुलिस ने बेहरगमां से संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया. पुलिस की पूछताछ में गांव के एक युवक ने अपने भाई और दो चाचाओं के साथ युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे गड्डा खोदकर गाड़ने की बात स्वीकार ली. इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद जहां तीन आरोपी फरार है. जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.