शिवपुरी। शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों का समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब के द्वारा शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया गया. इन शिक्षकों ने विभिन्न क्षेत्रों में गुरु के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन अपने कार्यक्षेत्र में किया और ऐसे शिक्षण गुण निभाने वाले गुरुओं का स्थानीय होटल सोनचिरैया में कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए सम्मान किया गया.
रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा भी पांच शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया.
इन शिक्षकों में जितेंद्र व्यास (स्नातक इंजीनियर), महेश भार्गव (हेड मास्टर), आदेश सक्सेना(कृषि), आत्मानंद शर्मा(संगीत), यादवेंद्र सिंह चौधरी (खेल कूद एवम क्रीड़ा)को अपने अपने क्षेत्र में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया.