ETV Bharat / state

कोविड मरीजों के लिए रातोंरात RVRSCD ट्रस्ट ने ग्वालियर से पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेण्डर - ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म

शिवपुरी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेन्ट्रर फॉर डवलपमेंट ट्रस्ट से रातों रात हुई ऑक्सीजन सिलेण्डर की पूर्ति की गई.

Minister Yashodhara Raje Scindia
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:46 PM IST

शिवपुरी। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में बीती रात ऑक्सीजन सिलेण्डर खत्म होने की स्थिति में थे. इसके कारण दर्जनों मरीज की जान को खतरा पैदा हो गया था, लेकिन जैसे ही मामला कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के संज्ञान में आया रातों रात न केवल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हुई बल्कि पुलिस सुरक्षा में समय से पहले रात में ही ऑक्सीजन सिलेण्डर जिला चिकित्सालय में पहुंच गए.

अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में कोरोना मरीजों का आईसोलेशन एवं ट्रीटमेंट वार्ड संचालित हो रहा हैं. चूंकि कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है. इस कारण अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की खपत में भी एकाएक वृद्धि हो गई है. इसी के चलते बीते दिन ऑक्सीजन सिलेण्डर का स्टॉक समाप्त हो गया था. केवल वहीं सिलेण्डर चालू थे जो मरीजों के लिए लगे हुए थे. इस स्थिति में यदि तत्काल ग्वालियर से ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति नहीं होती तो मरीजों की जान जाने का गंभीर खतरा पैदा हो गया था. सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे ने समस्त औपचारिकता पूर्ण करके वाहन दिन में ही ग्वालियर सिलेण्डर लेने हेतु पहुंचा दिया था, लेकिन वहां पर सिलेण्डर नहीं दिए किए जा रहे थे. उन्होंने तत्काल ही मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को भी दी.

इसी बीच वरिष्ठ समाजसेवी मानव अधिकार कार्यकर्ता आलोक एम इंदौरिया को मामले की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेन्ट्रर फॉर डवलपमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पीएस सुलेमान, कमिश्नर ग्वालियर एवं कलेक्टर शिवपुरी से मामले को लेकर लगातार बात की और रात में ही RVRSCD ट्रस्ट के माध्यम से ग्वालियर में ऑक्सीजन सिलेण्डर की फैक्ट्री खुलवाकर न केवल 68 सिलेण्डर रिफिल करवाए बल्कि उन्हें तत्काल सुरक्षा में शिवपुरी जिला अस्पताल में रातों-रात पहुंचा भी दिया. राजमाता विजया राजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट के वरिष्ठ पदाधिकारी संदीप जैन ने बताया कि कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर ट्रस्ट शिवपुरी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की पूर्ति अपने स्तर पर करता रहेगा और इसका पूर्ण भार ट्रस्ट के द्वारा वहन किया जाएगा. वहीं जिला चिकित्सालय भी अपने स्तर पर सिलेण्डरों की आपूर्ति के लिए अपने प्रयास करता रहेगा.

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही लिट्टी ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की जाएगी और उक्त कार्य 15 सितम्बर तक कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे न केवल कोविड मरीजों को निर्वाद ऑक्सीजन की बराबर पूर्ति होती रहेगी बल्कि ऑक्सीजन का स्टॉक भी बना रहेगा. संभवत: ग्वालियर चम्बल संभाग में ग्वालियर के बाद शिवपुरी का जिला चिकित्सालय वह पहला जिला होगा जहां इस टैंक की स्थापना होगी. विगत दिनों प्रबुद्ध नागरिक और समाजसेवियों से यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा की गई चर्चा में वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया ने शिवपुरी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कमी और ऑक्सीजन टेंक न होने की गंभीर समस्या से मंत्री सिंधिया को अवगत कराया था और उन्होंने शिवपुरी के नागरिकों के हित में इस समस्या का तत्काल निराकरण का कार्य शुरु कर दिया था.

शिवपुरी। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में बीती रात ऑक्सीजन सिलेण्डर खत्म होने की स्थिति में थे. इसके कारण दर्जनों मरीज की जान को खतरा पैदा हो गया था, लेकिन जैसे ही मामला कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के संज्ञान में आया रातों रात न केवल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हुई बल्कि पुलिस सुरक्षा में समय से पहले रात में ही ऑक्सीजन सिलेण्डर जिला चिकित्सालय में पहुंच गए.

अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में कोरोना मरीजों का आईसोलेशन एवं ट्रीटमेंट वार्ड संचालित हो रहा हैं. चूंकि कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है. इस कारण अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की खपत में भी एकाएक वृद्धि हो गई है. इसी के चलते बीते दिन ऑक्सीजन सिलेण्डर का स्टॉक समाप्त हो गया था. केवल वहीं सिलेण्डर चालू थे जो मरीजों के लिए लगे हुए थे. इस स्थिति में यदि तत्काल ग्वालियर से ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति नहीं होती तो मरीजों की जान जाने का गंभीर खतरा पैदा हो गया था. सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे ने समस्त औपचारिकता पूर्ण करके वाहन दिन में ही ग्वालियर सिलेण्डर लेने हेतु पहुंचा दिया था, लेकिन वहां पर सिलेण्डर नहीं दिए किए जा रहे थे. उन्होंने तत्काल ही मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को भी दी.

इसी बीच वरिष्ठ समाजसेवी मानव अधिकार कार्यकर्ता आलोक एम इंदौरिया को मामले की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेन्ट्रर फॉर डवलपमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पीएस सुलेमान, कमिश्नर ग्वालियर एवं कलेक्टर शिवपुरी से मामले को लेकर लगातार बात की और रात में ही RVRSCD ट्रस्ट के माध्यम से ग्वालियर में ऑक्सीजन सिलेण्डर की फैक्ट्री खुलवाकर न केवल 68 सिलेण्डर रिफिल करवाए बल्कि उन्हें तत्काल सुरक्षा में शिवपुरी जिला अस्पताल में रातों-रात पहुंचा भी दिया. राजमाता विजया राजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट के वरिष्ठ पदाधिकारी संदीप जैन ने बताया कि कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर ट्रस्ट शिवपुरी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की पूर्ति अपने स्तर पर करता रहेगा और इसका पूर्ण भार ट्रस्ट के द्वारा वहन किया जाएगा. वहीं जिला चिकित्सालय भी अपने स्तर पर सिलेण्डरों की आपूर्ति के लिए अपने प्रयास करता रहेगा.

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही लिट्टी ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की जाएगी और उक्त कार्य 15 सितम्बर तक कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे न केवल कोविड मरीजों को निर्वाद ऑक्सीजन की बराबर पूर्ति होती रहेगी बल्कि ऑक्सीजन का स्टॉक भी बना रहेगा. संभवत: ग्वालियर चम्बल संभाग में ग्वालियर के बाद शिवपुरी का जिला चिकित्सालय वह पहला जिला होगा जहां इस टैंक की स्थापना होगी. विगत दिनों प्रबुद्ध नागरिक और समाजसेवियों से यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा की गई चर्चा में वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया ने शिवपुरी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कमी और ऑक्सीजन टेंक न होने की गंभीर समस्या से मंत्री सिंधिया को अवगत कराया था और उन्होंने शिवपुरी के नागरिकों के हित में इस समस्या का तत्काल निराकरण का कार्य शुरु कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.