शिवपुरी। रील लाइफ का फितूर कहें या शॉर्ट कट मैथड से आगे बढ़ने का जुनून. शॉर्ट फिल्म के छोटे से किरदार को जी कर अपने शहर के लोगों के दिलों पर राज करने वाले चंद्रदीप उर्फ चंदू की ये रियल स्टोरी होगी, किसी ने सोचा भी न था. पुलिस को भी अंदाजा नहीं होगा कि जिस युवक को वो स्मैक तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ रही है दरअसल वो एक अच्छा कलाकार है. स्टेट लेवल पर बनने वाली शार्ट फिल्म में स्मैक तस्कर का बेहतरीन किरदार निभा चुका है और अपने शहर के कईयों का आइडियल भी है.
शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने फतेहपुर स्थित गणेश कॉलोनी के चंद्रदीप उर्फ चंदू राजावत को स्मैक तस्करी करते हुए साथियों के साथ गिरफ्तार किया. चंदू राजावत बनी शार्ट फिल्म silent mode में स्मैक तस्कर का किरदार अदा कर चुका है और इस भूमिका को सराहा भी गया है.
5 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदू और उसके साथियों की धरपकड़ हुई. उन्होंने बताया कि इत्तिला मिली थी की स्मैक तस्कर शहर में स्मैक बेचने कि फिराक में घुम रहे हैं. पुलिस टीमों ने इसी आधार पर बताए गए पते पर दबिश देकर चंद्रदीप राजावत उर्फ चंदू (उम्र 31 साल) ,रवि करण सेंगर (26 साल) और संजय उर्फ संजू शर्मा (30 साल) को 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी आरोपी गुपचुप तरीके से कई सालों से स्मैक तस्करी का काम कर रहे थे. जो अब पुलिस की पकड़ में आ गए हैं.
Kill smack कैंपेन के तहत अब तक 40 लाख की स्मैक बरामद
नशे के बढ़ते कारोबार के चलते पुलिस ने Kill smack कैंपेन चला रखा है. ये कार्रवाई उसका ही नतीजा है. हाल ही में कोलारस के बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने स्थानीय प्रशासन से स्मैक के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने की मांग की थी. जिसके बाद 'Kill Corona' अभियान की तर्ज पर शिवपुरी जिले में किल स्मैक कैंपेन की शुरुआत की गई. Kill smack कैंपेन के तहत शिवपुरी पुलिस ने पिछले 1 महीने में डेढ़ दर्जन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लाख की स्मैक बरामद की है. पुलिस महकमें के अनुसार जिले में स्मैक तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है जो जिले की सीमा से लगे राजस्थान से माल लाकर यहां खपा रहा है. महकमा कह रहा है कि वो इनकी कमर तोड़ने में लगा है और लगातार इन पर वार कर रहा है, 1 महीने में डेढ़ दर्जन से अधिक तस्करों को दबोच लिया है लेकिन हकीकत ये है कि इस मकड़जाल को तोड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हुई है. अगर होती तो चंदू जैसे युवा खुलेआम सड़कों पर स्मैक की तस्करी करते नजर नहीं आते.
20 करोड़ से ज्यादा भारतीय नशे के आदी या इसके धंधे में शामिल : रतन लाल कटारिया
शॉर्ट फिल्म का Silent किरदार
चंद्रदीप की एंट्री पहले सीन में ही होती है जहां वो ड्रग पेडलर का काम करते दिखते हैं. लम्बी डील डौल का एक शख्स अपने मालिक की हुकुम की तामील करता है और ईंटे की शक्ल का एक पैकेट पुल से नीचे गिराता है. यानी फिल्म भी स्मैक के कारोबार के इर्द गिर्द घूमती है. कैसे ये जहर लोगों को बर्बाद करता है इसकी कहानी बताती है. इस पहले सीन से ही चंदू को लेकर संभावनाएं जगती हैं. लगता है कि ये छोटा कलाकार बड़ा काम करेगा. लेकिन कोई नहीं जानता था कि प्रभावशाली व्यक्तित्व का धनी शख्स kill smack अभियान में इस अंदाज में दबोचा जाएगा.