ETV Bharat / state

नदी से बाढ़ का पानी उतरा, तो ग्रामीणों को मिला खजाना, कई ग्रामीणों की हुई 'चांदी', देखिए वीडियो

शिवपुरी जिले के पचावली गांव में हैरतअगेंज मामला सामने आया.जहां सिंध नदी के किनारे चांदी के सिक्के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जानकारी लगने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rare silver coins
चांदी के दुलर्भ सिक्के
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 5:41 PM IST

शिवपुरी। जिले के पचावली गांव में चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि यहां नदी के किनारे चांदी के सिक्के मिले हैं. बताया जा रहा है कि सिंध नदी से बाढ़ का पानी उतरने के बाद यहां से ग्रामीणों को चांदी के सिक्के मिले हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग. जिसके बाद अब पुलिस ने गांव में जाकर लोगों से पूछताछ भी की है. लोगों को सिक्के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ग्रामीणों को मिले चांदी के सिक्के

शिवपुरी के पचावली गांव में मिले चांदी के सिक्के

पचावली गांव में चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीण तालाब से चांदी के सिक्के निकाल रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है दुलर्भ सिक्के अंग्रेजों के जमाने के है.सिक्के की एक साइड पर सन लिखा हुआ है और दूसरी साइड पर विक्टोरिया की फोटो लगाई है.

Video of silver coins found on the banks of river Sindh
सिंध नदी के किनारे चांदी के सिक्के मिलने की तस्वीर

जयपुर से जबलपुर के थानों को कंट्रोल करता था फर्जी ASP! सिपाहियों को भेज पंप मालिकों से कराता था वसूली

मिट्टी के गड्डे में मिल सिक्के
बताया जा रहा है कि सिंध में बाढ़ आने के कारण आसपास की मिट्टी हट गई थी जिसके चलते जमींन में से चांदी के सिक्के मिले है. पचावली ग्राम में सिंध नदी के मुहाने पर मिले चांदी के सिक्कों की खबर ने फिलहाल सबको हैरत में डाल दिया.

Villagers are seen showing old-fashioned coins
ग्रामीण पुराने जमाने के सिक्के दिखाते हुए नजर आ रहे हैं

एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खबर मिली थी. तलाब के किनारे मिट्टी में चांदी के सिक्कों मिले है. पुलिस का कहना वो मामले की जांच कर रही है.

शिवपुरी। जिले के पचावली गांव में चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि यहां नदी के किनारे चांदी के सिक्के मिले हैं. बताया जा रहा है कि सिंध नदी से बाढ़ का पानी उतरने के बाद यहां से ग्रामीणों को चांदी के सिक्के मिले हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग. जिसके बाद अब पुलिस ने गांव में जाकर लोगों से पूछताछ भी की है. लोगों को सिक्के मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ग्रामीणों को मिले चांदी के सिक्के

शिवपुरी के पचावली गांव में मिले चांदी के सिक्के

पचावली गांव में चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीण तालाब से चांदी के सिक्के निकाल रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है दुलर्भ सिक्के अंग्रेजों के जमाने के है.सिक्के की एक साइड पर सन लिखा हुआ है और दूसरी साइड पर विक्टोरिया की फोटो लगाई है.

Video of silver coins found on the banks of river Sindh
सिंध नदी के किनारे चांदी के सिक्के मिलने की तस्वीर

जयपुर से जबलपुर के थानों को कंट्रोल करता था फर्जी ASP! सिपाहियों को भेज पंप मालिकों से कराता था वसूली

मिट्टी के गड्डे में मिल सिक्के
बताया जा रहा है कि सिंध में बाढ़ आने के कारण आसपास की मिट्टी हट गई थी जिसके चलते जमींन में से चांदी के सिक्के मिले है. पचावली ग्राम में सिंध नदी के मुहाने पर मिले चांदी के सिक्कों की खबर ने फिलहाल सबको हैरत में डाल दिया.

Villagers are seen showing old-fashioned coins
ग्रामीण पुराने जमाने के सिक्के दिखाते हुए नजर आ रहे हैं

एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खबर मिली थी. तलाब के किनारे मिट्टी में चांदी के सिक्कों मिले है. पुलिस का कहना वो मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.