शिवपुरी। जिले के करैरा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा में बहुजन समाज पार्टी ने करैरा के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब राजेंद्र जाटव उपचुनाव के लिए बसपा के प्रत्याशी होंगे. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अब तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया.
सिंधिया के साथ 22 पूर्व विधायको के BJP में जाने के बाद से खाली हुई जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें करेरा भी शामिल है. BJP और कांग्रेस ने भले ही अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया हो लेकिन यहां तीसरी ताकत के रूप में उभरने बाली BSP ने अपने 8 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. उनमें करेरा से राजेन्द्र जाटव के नाम का एलान किया गया है. इसके लिए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने पत्र भी जारी किया है. भाजपा से जहा जसमंत जाटव का नाम लगभग तय माना जा रहा है. तो कांग्रेस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
बसपा से प्रत्याशी घोषित राजेन्द्र जाटव ने ETV भारत से फोन पर हुई चर्चा में कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी. जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे भी जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे.
विधानसाभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा-बसपा तीनों पार्टियां मैदानी स्तर पर अपनी तैयारियों में काफी समय से जुटी हैं. ऐसे में प्रत्याशी घोषणा में पहली बाजी मारने बाली बसपा क्या उपचुनाव के मैदान में भी बाजी मारेगी यह तो वक्त ही बताएगा.