ETV Bharat / state

राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भांजा 2 दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का भांजा अनिल 2 दिनों से लापता है. पुलिस तलाश में जुटी है. अनिल के मोबाइल की आखिरी लोकेशन छर्च थाने के गलथुनी गांव की आई है, तब से ही उसका मोबाइल बंद है.

Anil Dhakad
अनिल धाकड़
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:12 PM IST

शिवपुरी। पोहरी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले छर्च थाना के पूरा गांव से PWD राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का भांजा 2 दिनों से लापता है. बुधवार को राज्य मंत्री की बहन मीना धाकड़ ने अपने भतीजे मोनू के साथ छर्च थाने पहुंचकर बेटे अनिल के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

परिजनों के अनुसार अनिल 24 अगस्त को घर से बाल कटिंग करवाने और बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए छर्च जाने की बात कहकर घर से निकला था, तब से वापिस लौटकर घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने काफी ढूढ़ने की कोशिश की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. जिसके बाद बुधवार को परिजनों ने छर्च थाने में सूचना दी.

पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, बैराड़ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान सहित पुलिस बल तलाश में जुटा है, लेकिन अभी तक युवक का सुराग नहीं लग सका है. अनिल धाकड़ के मोबाइल की आखरी लोकेशन छर्च थाने के गलथुनी गांव की आई है, तब से अनिल का मोबाइल बंद है.

शिवपुरी। पोहरी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले छर्च थाना के पूरा गांव से PWD राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का भांजा 2 दिनों से लापता है. बुधवार को राज्य मंत्री की बहन मीना धाकड़ ने अपने भतीजे मोनू के साथ छर्च थाने पहुंचकर बेटे अनिल के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

परिजनों के अनुसार अनिल 24 अगस्त को घर से बाल कटिंग करवाने और बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए छर्च जाने की बात कहकर घर से निकला था, तब से वापिस लौटकर घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने काफी ढूढ़ने की कोशिश की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. जिसके बाद बुधवार को परिजनों ने छर्च थाने में सूचना दी.

पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, बैराड़ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान सहित पुलिस बल तलाश में जुटा है, लेकिन अभी तक युवक का सुराग नहीं लग सका है. अनिल धाकड़ के मोबाइल की आखरी लोकेशन छर्च थाने के गलथुनी गांव की आई है, तब से अनिल का मोबाइल बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.