ETV Bharat / state

'जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वहीं देश पर राज करेगा' स्लोगन के साथ शांतिपूर्ण विरोध - पुरानी पेंशन बहाली की मांग

उपचनावों से पहले पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षकों द्वारा 28 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध दर्ज कराया जा रहा है. जहां शिवपुरी के करैरा विकासखंड में कर्मचारियों के घर के सामने स्लोगन लिखा हुआ बैनर लगाकर शांतिपूर्वक तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद किया जा रहा है.

Protest in the demand for restoration of old pension
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:25 PM IST

शिवपुरी। प्रदेश की समस्त 28 विधानसभा सीटों पर जहां उपचुनाव होने हैं, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन के बैनर तले इन विधानसभा क्षेत्रों में एक अभियान चलाया जा रहा है. जहां शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड के राम राजा गार्डन में बुधवार को पुरानी पेंशन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहायक शिक्षकों ने कर्मचारियों के मकान के मुख्य द्वार पर उनकी अनुमति और सहमति से पोस्टर लगाए. जिसमें लिखा है ‘जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वही देश पर राज करेगा.'

पुरानी पेंशन योजना के कार्यक्रम में नरवर और पिछोर विकासखंड के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में फूल मालाओं से स्वागत कर काफिले को आगे बढ़ाया. वहीं कार्यक्रम के बाद पूरी टीम सहित दिनारा के तिवारी गार्डन में भी संकुल प्राचार्य जाटव, अध्यक्ष दिनेश संस्कारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विष्णु रावत द्वारा अपने विचार मंच से साझा किए गए.

शिवपुरी। प्रदेश की समस्त 28 विधानसभा सीटों पर जहां उपचुनाव होने हैं, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन के बैनर तले इन विधानसभा क्षेत्रों में एक अभियान चलाया जा रहा है. जहां शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड के राम राजा गार्डन में बुधवार को पुरानी पेंशन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहायक शिक्षकों ने कर्मचारियों के मकान के मुख्य द्वार पर उनकी अनुमति और सहमति से पोस्टर लगाए. जिसमें लिखा है ‘जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वही देश पर राज करेगा.'

पुरानी पेंशन योजना के कार्यक्रम में नरवर और पिछोर विकासखंड के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में फूल मालाओं से स्वागत कर काफिले को आगे बढ़ाया. वहीं कार्यक्रम के बाद पूरी टीम सहित दिनारा के तिवारी गार्डन में भी संकुल प्राचार्य जाटव, अध्यक्ष दिनेश संस्कारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विष्णु रावत द्वारा अपने विचार मंच से साझा किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.