ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: 22 वर्षीय पुजारी ने मंदिर में की आत्महत्या, खांसी से परेशान होकर त्यागे प्राण - शिवपुरी क्राइम न्यूज

शिवपुरी में एक पुजारी ने खांसी से पुरेशान होकर सुसाइट कर लिया. खांसी का इलाज न होने से वह गांव के लोगों से कई बार जान देने की बात कह चुका था. वहीं एक अन्य मामले में प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार करने पर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

shivpuri crime news
शिवपुरी क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:48 PM IST

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में एक पुजारी ने खांसी की बीमारी से परेशान होकर बुधवार को सुसाइट कर लिया. पटसारी निवासी 22 साल वर्षीय बालगिरी पिछले 13 सालों से तेंदुआ थानांतर्गत राई गांव के बलखंडी मंदिर पर अपने चाचा खेमगिरी के साथ पूजा पाठ करता था. बुधवार की सुबह बालगिरी ने चाय पीने के बाद खांसी से परेशान होकर आत्महत्या करने करने की कोशिस की. जब यह बात बालगिरी के चाचा खेमगिरी को पता चली तो वह उसे उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. गांव वालों के अनुसार बालगिरी पिछले तीन साल से खांसी से पीड़ित था, काफी उपचार के बाबजूद उसे कोई फायदा नहीं हुआ. इसी के चलते वह गांव वालों से कई बार प्राण त्यागने की बात कहता था.

Also Read

छत्तीसगढ़ से नहीं आई प्रेमिका तो दुनिया छोड़ने का बना लिया मन: शिवपुरी के कोलारस विधानसभा में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इंदार थाना क्षेत्र के तरावली गांव के रहने वाले युवक 23 वर्षीय युवक कल्लू ने छत्तीगढ़ के जसपुर में प्रेमिका द्वारा साथ आने से मना करने पर अपसेट होकर सुसाइट का प्रयास किया. युवक को जसपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कुल्लू की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीगढ़ के जसपुर निवासी एक 19 साल की लड़की से हुई थी. दोनों में सामान्य रूप से बातचीत होती रही. यह बात पहले दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई. हालात यह बने कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. इसी के चलते वह एक साल पहले अपनी प्रेमिका को लेने के लिए छत्तीसगढ़ गया लेकिन उसने कल्लू के साथ आने से मना कर दिया. कल्लू वहां से लौट आया. कुछ घटनाक्रम के बाद लड़की से नाराज होकर युवक ने घातक कदम उठाया. उसे जसपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है.

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में एक पुजारी ने खांसी की बीमारी से परेशान होकर बुधवार को सुसाइट कर लिया. पटसारी निवासी 22 साल वर्षीय बालगिरी पिछले 13 सालों से तेंदुआ थानांतर्गत राई गांव के बलखंडी मंदिर पर अपने चाचा खेमगिरी के साथ पूजा पाठ करता था. बुधवार की सुबह बालगिरी ने चाय पीने के बाद खांसी से परेशान होकर आत्महत्या करने करने की कोशिस की. जब यह बात बालगिरी के चाचा खेमगिरी को पता चली तो वह उसे उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. गांव वालों के अनुसार बालगिरी पिछले तीन साल से खांसी से पीड़ित था, काफी उपचार के बाबजूद उसे कोई फायदा नहीं हुआ. इसी के चलते वह गांव वालों से कई बार प्राण त्यागने की बात कहता था.

Also Read

छत्तीसगढ़ से नहीं आई प्रेमिका तो दुनिया छोड़ने का बना लिया मन: शिवपुरी के कोलारस विधानसभा में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इंदार थाना क्षेत्र के तरावली गांव के रहने वाले युवक 23 वर्षीय युवक कल्लू ने छत्तीगढ़ के जसपुर में प्रेमिका द्वारा साथ आने से मना करने पर अपसेट होकर सुसाइट का प्रयास किया. युवक को जसपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कुल्लू की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीगढ़ के जसपुर निवासी एक 19 साल की लड़की से हुई थी. दोनों में सामान्य रूप से बातचीत होती रही. यह बात पहले दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई. हालात यह बने कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. इसी के चलते वह एक साल पहले अपनी प्रेमिका को लेने के लिए छत्तीसगढ़ गया लेकिन उसने कल्लू के साथ आने से मना कर दिया. कल्लू वहां से लौट आया. कुछ घटनाक्रम के बाद लड़की से नाराज होकर युवक ने घातक कदम उठाया. उसे जसपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.