शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में एक पुजारी ने खांसी की बीमारी से परेशान होकर बुधवार को सुसाइट कर लिया. पटसारी निवासी 22 साल वर्षीय बालगिरी पिछले 13 सालों से तेंदुआ थानांतर्गत राई गांव के बलखंडी मंदिर पर अपने चाचा खेमगिरी के साथ पूजा पाठ करता था. बुधवार की सुबह बालगिरी ने चाय पीने के बाद खांसी से परेशान होकर आत्महत्या करने करने की कोशिस की. जब यह बात बालगिरी के चाचा खेमगिरी को पता चली तो वह उसे उपचार के लिए कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. गांव वालों के अनुसार बालगिरी पिछले तीन साल से खांसी से पीड़ित था, काफी उपचार के बाबजूद उसे कोई फायदा नहीं हुआ. इसी के चलते वह गांव वालों से कई बार प्राण त्यागने की बात कहता था.
Also Read |
छत्तीसगढ़ से नहीं आई प्रेमिका तो दुनिया छोड़ने का बना लिया मन: शिवपुरी के कोलारस विधानसभा में एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. इंदार थाना क्षेत्र के तरावली गांव के रहने वाले युवक 23 वर्षीय युवक कल्लू ने छत्तीगढ़ के जसपुर में प्रेमिका द्वारा साथ आने से मना करने पर अपसेट होकर सुसाइट का प्रयास किया. युवक को जसपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कुल्लू की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीगढ़ के जसपुर निवासी एक 19 साल की लड़की से हुई थी. दोनों में सामान्य रूप से बातचीत होती रही. यह बात पहले दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई. हालात यह बने कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. इसी के चलते वह एक साल पहले अपनी प्रेमिका को लेने के लिए छत्तीसगढ़ गया लेकिन उसने कल्लू के साथ आने से मना कर दिया. कल्लू वहां से लौट आया. कुछ घटनाक्रम के बाद लड़की से नाराज होकर युवक ने घातक कदम उठाया. उसे जसपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है.