शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के खरई तेंदुआ गांव में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक राशन की दुकान को सील कराया. ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री उक्त दुकान पर पहुंचे और खामियां मिलने पर दुकान को सील करावा दिया.
जिला प्रशासन ने डांग पडौरा गांव में 'आपकी सरकार आपके द्धार' कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें शामिल होने के लिए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर डांग पडौरा जा रहे थे. रास्ते में खरई तैंदुआ गांव के ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री का काफिला रोककर राशन की दुकान में खामियों की शिकायत की थी.
प्रभारी मंत्री शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उक्त दुकान पर पहुंचे. जहां उन्होंने गरीबों को बटने वाले खाद्दान में मिट्टी और कंकड पाए. जिसपर तत्काल तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर को दुकान सील करने का आदेश दिया और दुकान को सील करा दिया गया.