शिवपुरी/खरगोन। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के अंतर्गत प्रदेश के दो जिलों में कार्रवाई करते हुए 75 लाख का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो बाइकें भी जब्त की हैं.
पुलिस ने शिवपुरी में पांच आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है, तो वहीं खरगोन में भी एक आरोपी को 45 लाख रुपए के गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है.
शिवपुरी के अमोला और सुरवाया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पास से दो बाइक समेत 5 लाख रुपए की कीमत का 30 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस को ये सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली.
गांजा बेचने के लिए तस्कर किसी के इंतजार में खड़े थे. इसी दौरान सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
वहीं खरगोन जिले के भीकनगांव इलाके में कार्रवाई करते हुए साढ़े चार लाख रुपये कीमत का 44 किलो गांजा जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने खेत में मिर्ची की फसल के बीच गांजे के पौधे भी लगाए थे. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.