शिवपुरी। जिले में अपराधी लगातार वारदात को अंजाम देने में सक्रिय हैं, जबकि पुलिस-प्रशासन भी अपराधियों पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है. आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
सिटी कोतवाली पुलिस ने फतेहपुर रोड फ्रूट मंडी के पास से दो आरोपियों को 10 लाख रुपए के स्मैक (Smack) साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक बरामद किया है, साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
बता दें स्मैक की तस्करी के खिलाफ एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा लगातार अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.