ETV Bharat / state

डकैत 'बैजू गुर्जर' गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, एक डकैत गिरफ्तार - कोलारस थाना

शिवपुरी जिले में पुलिस की मुठभेड़ डकैत बैजू गुर्जर गिरोह के साथ हो गई, जिसमें एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अपहरण हुए चरवाहे को छुड़ा लिया गया है.

police-arrested-mobster
डकैत गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 2:17 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनाज टीला इलाके में पुलिस की मुठभेड़ डकैत बैजू गुर्जर गिरोह के साथ हो गई, जिसमें एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अपहरण हुए चरवाहे को मुक्त करवा लिया गया है.

डकैत हुआ गिरफ्तार
सुनाज टीला इलाके में बीती शाम पुलिस ने एक शार्ट एनकाउंटर किया था, जिसके बाद अपहरण हुए चरवाहे को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने इस दौरान एक डकैत को भी गिरफ्तार लिया है, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये है मामला

बताया जा रहा है कि, राजस्थान के कुख्यात डकैत बैजू गुर्जर ने बीती शाम मुंशी रेवाड़ी नामक चरवाहे का अपहरण किया था, जिसके लिए 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान राजेश चंदेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसे तत्काल जंगल के लिए रवाना किया गया. इस दौरान देर रात डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें मुंशी रेवाड़ी को मुक्त कराया गया. साथ ही एक डकैत को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया गया.

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल का कहना है कि, अभी भी पुलिस टीम जंगल में सर्चिंग कर रही हैं, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सकें. उनका कहना है कि, यह गिरोह राजस्थान के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी बढ़ गए थे.

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनाज टीला इलाके में पुलिस की मुठभेड़ डकैत बैजू गुर्जर गिरोह के साथ हो गई, जिसमें एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अपहरण हुए चरवाहे को मुक्त करवा लिया गया है.

डकैत हुआ गिरफ्तार
सुनाज टीला इलाके में बीती शाम पुलिस ने एक शार्ट एनकाउंटर किया था, जिसके बाद अपहरण हुए चरवाहे को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने इस दौरान एक डकैत को भी गिरफ्तार लिया है, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये है मामला

बताया जा रहा है कि, राजस्थान के कुख्यात डकैत बैजू गुर्जर ने बीती शाम मुंशी रेवाड़ी नामक चरवाहे का अपहरण किया था, जिसके लिए 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान राजेश चंदेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसे तत्काल जंगल के लिए रवाना किया गया. इस दौरान देर रात डकैतों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें मुंशी रेवाड़ी को मुक्त कराया गया. साथ ही एक डकैत को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया गया.

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल का कहना है कि, अभी भी पुलिस टीम जंगल में सर्चिंग कर रही हैं, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सकें. उनका कहना है कि, यह गिरोह राजस्थान के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी बढ़ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.