ETV Bharat / state

शिवपुरी: पुलिस के हत्थे चढ़े कार चोरी के आरोपी, मामला दर्ज - शिवपुरी में कार चोरी का मामला

शिवपुरी जिले में कार चोरी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा है, जिनके कब्जे से चोरी की कार जब्त कर ली गई है.

accused in theft case
चार चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:55 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से कार चोरी का मामला सामने आया है, जहां 21 अगस्त यानी शुक्रवार को वनस्थली होटल के मालिक ने कार को खड़ी कर होटल मैनेजर के काउंटर पर चाबी रख दी थी, मगर अगले ही दिन सुबह कार गायब हो गई, जिसकी जानकारी होटल मैनेजर द्वारा दी गई. इस घटना के बाद थाना पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

accused in theft case
चार चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी के मार्गदर्शन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, जिस पर थाना प्रभारी ने टीम को तैयार कर चोरों का पता लगाने के लिए कहा.

पुलिस टीम ने होटल सहित शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, जिसमें पता चला कि रात में होटल में रुके कस्टमरों द्वारा काउंटर से गाड़ी की चाबी उठाकर कार की चोरी कर ली गई है. यह आरोपी कार से आए हुए थे, जिसकी जानकारी निकालकर पुलिस ने कार को ट्रेस किया. ट्रेस करते हुए कार एग्रो सॉल्वेंट तरफ देखी गई. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी रमेश सोनार, आरोपी सुनील जाधव, आरोपी मोहम्मद हसन, आरोपी गणेश परिष्कर को धर दबोचा गया, जिनके कब्जे से चोरी की कार जब्त की गई. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक अनुपम मिश्रा, आरक्षक नरेश, आरक्षक लालू, आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक रामजी सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

शिवपुरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से कार चोरी का मामला सामने आया है, जहां 21 अगस्त यानी शुक्रवार को वनस्थली होटल के मालिक ने कार को खड़ी कर होटल मैनेजर के काउंटर पर चाबी रख दी थी, मगर अगले ही दिन सुबह कार गायब हो गई, जिसकी जानकारी होटल मैनेजर द्वारा दी गई. इस घटना के बाद थाना पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

accused in theft case
चार चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी के मार्गदर्शन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, जिस पर थाना प्रभारी ने टीम को तैयार कर चोरों का पता लगाने के लिए कहा.

पुलिस टीम ने होटल सहित शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, जिसमें पता चला कि रात में होटल में रुके कस्टमरों द्वारा काउंटर से गाड़ी की चाबी उठाकर कार की चोरी कर ली गई है. यह आरोपी कार से आए हुए थे, जिसकी जानकारी निकालकर पुलिस ने कार को ट्रेस किया. ट्रेस करते हुए कार एग्रो सॉल्वेंट तरफ देखी गई. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी रमेश सोनार, आरोपी सुनील जाधव, आरोपी मोहम्मद हसन, आरोपी गणेश परिष्कर को धर दबोचा गया, जिनके कब्जे से चोरी की कार जब्त की गई. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक अनुपम मिश्रा, आरक्षक नरेश, आरक्षक लालू, आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक रामजी सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.