शिवपुरी। रेलवे मेंटेनेंस के चलते सोमवार को पोहरी-शिवपुरी रोड का रास्ता बंद. जिससे आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद राहगीरों को आठ किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ा. पोहरी रोड स्थित रेलवे फाटक पर सोमवार को रेलवे मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसके कारण आवागमन का रास्ता बंद रहा. दरसअल मार्च 2021 में रेलवे के महाप्रबंधक निरीक्षण करने आ रहे हैं. उनके दौरे से पहले रेलवे ने आनन-फानन में सभी कमियों को दूर करने की तैयारियां शुरु कर दी है.
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने कहा कि हम सभी राहगीरों को रास्ता बता रहे हैं ताकि कोई भी राहगीर परेसान ना हो. उन्होंने कहा कि राहगीरों को पोहरी, बैरड़ और श्योपुर आने जाने के लिए दूसरे वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा. शहर के फतेहपुर से पिपरसमा रोड होते हुए फोरलेन बाईपास पकड़कर पोहरी रोड पर पहुंचा जा सकता है. यातायात प्रभारी ने बताया कि फाटक पर मेंटेनेंस का काम सुबह 6:00 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 6:00 बजे तक चला. बता दें सिंह निवास ब्रिज से पोहरी चौराहा की दूरी साढ़े तीन किलोमीटर है. पिपरसमा रोड से फहतेपुर होते हुए कुल आठ किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी बढ़ जायेगी.