शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर जेपी गुप्ता द्वारा विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों हेतु आईटीआई पोहरी पर बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक ली गई. बैठक में अनुपस्थित 32 बीएलओ एवं 14 सुपरवाइजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है.
एसडीएम गुप्ता ने कहा कि सुपरवाइजर व बीएलओं के बीच समन्वय होना चाहिए जिससे कार्य करने में सरलता रहेगी. उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों की स्थिति का अवलोकन करें तथा उसमें शिफ्टेड, मृत व रिपीटर्स को देख लें व मतदान केन्द्रों की वास्तविक स्थिति देखकर अवगत कराए.
यदि केन्द्र पर पानी, बिजली, रेम्प, फर्नीचर आदि की कोई समस्या होने पर अवगत कराए. उन्होंने अनुपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजर को तीन दिवस में एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.