ETV Bharat / state

PM Awas Yojana Scam: 19 लाख के घोटाले में आया नया मोड़, कंप्यूटर ऑपरेटर ने Video पोस्ट कर खुद को बताया बेगुनाह - प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में हुए 19 लाख रुपये के घोटाले को लेकर जिले में हड़कंप मचा ही था कि, कंप्यूटर ऑपरेटर का बयान सोशल मीडिया वायरल होने के बाद यह मामला फिर तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर मदद की गुहार लगाते हुए अपना एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह कह रहा है कि, "प्रधान मंत्री आवास योजना की राशि डालने का काम मेरे द्वारा नहीं किया जाता है. जिन हितग्राहियों के पैसे में हेराफेरी हुई है उसमें सीएमओ के साथ बाबुओं की मिलीभगत है".

करैरा नगर परिषद शिवपुरी
Karera Municipal Council Shivpuri
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 12:02 PM IST

शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद करैरा के कंप्यूटर ऑपरेटर पर 19 लाख रुपये की धांधली के मामले में नया मोड़ आ गया है. घोटाला कर गायब कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर खुद को बेगुनाह बताया है. वहीं दूसरी ओर योजना की राशि अचानक गायब होने पर अधिकारी भी पशोपेश में आए, हालांकि जब छानबीन की गई तो धांधली पकड़ में आई और कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ को विश्वास में लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उसने अपनी गलती भी स्वीकार की, लेकिन तब तक पैसा ट्रांसफर हो चुका था. (PM Awas Yojana Scam) (PM Awas Yojana Shivpuri) (Municipal Council Karera Shivpuri) (Computer operator posted video On Social Media)

पीएम आवास योजना घोटाला

गबन से जिले में हड़कंप: करैरा नगर परिषद में बीते दिनों PM आवास योजना में 19 लाख रुपयों के घोटाले का मामला उजागर होते ही नगर परिषद सहित जिले भर में हड़कंप मच गया था. घोटाले का आरोप नगर परिषद में संविदा पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ पर लगा था. बताया गया कि, कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जो पूरी किस्त ले चुके हैं, ऐसे 26 हितग्राहियों के खातों में 50000 से डेढ़ लाख रुपए तक की राशि भेजकर 19 लाख रुपए का गबन किया गया है.

फंसाने का आरोप: मामला सामने आने के बाद करैरा सीएमओ ताराचंद धूलिया ने इसकी शिकायत करैरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया था.युक्त मामले में तभी से आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर गायब था.बीती रात इसी मामले को लेकर आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुद को बेगुनाह बताया जबकि मामले में नगर परिषद में पदस्थ दो अन्य कर्मचारियों पर घोटाला कर उसे फंसाने का आरोप लगाया है.

ऐसे हुआ घोटाले का खुलासा: प्रधानमंत्री आवास योजना के 29 हितग्राहियों के खातों में राशि जारी होनी थी.इसके लिए शासन से 45.50 लाख रुपए का भुगतान प्राप्त हुआ था, लेकिन अचानक कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि सिर्फ 15 लाख शेष रह गए हैं. इसके बाद अधिकारियों ने ग्वालियर ऑफिस संपर्क किया तो पता चला कि शासन ने कोई राशि वापस नहीं ली भ्रम इसलिए रहा कि पूर्व में कुछ राशि वापस जा चुकी थी. इसलिए ग्वालियर कार्यालय संपर्क किया गया तब मामले का खुलासा हुआ.

सीएम शिवराज की क्लास! कलेक्टर से बोले- दोषियों पर लें एक्शन, अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करें

इनके खाते में हुआ गलत भुगतान: फारुख खान 50,000 ,सायरा बानो 50,000 ,रफीक खान 50,000 राकेश 1.50 लाख,राशिद खान 1.50 लाख ,बल्ली विश्वकर्मा 50,000, लक्ष्मी 1.50 लाख ,मुबारक 50हजार, फूलवती 50,000 रामा चौधरी 1.50 लाख ,जुबेदा बेगम बानो 50,000 ,मनोज कुमार 50,000, शांति 50,000 ,वीरेंद्र कुशवाहा 1लाख, शाहिद खान 50,000, कलावती 50,000 ,लालाराम 50000, खेमराज कोली 50,000, रज्जाक मोहम्मद 50,000 ,शादाब 1 लाख , भगवानदास 50,000 ,ऋषि सेन 50,000, मोहम्मद यूसुफ खान 1 लाख,धर्मेंद्र एक लाख ,विनीता 50,000, जहीर खान के खाते में 50,000 गलत भुगतान हुआ है.(PM Awas Yojana Scam) (PM Awas Yojana Shivpuri) (Municipal Council Karera Shivpuri) (Computer operator posted video On Social Media)

शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद करैरा के कंप्यूटर ऑपरेटर पर 19 लाख रुपये की धांधली के मामले में नया मोड़ आ गया है. घोटाला कर गायब कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर खुद को बेगुनाह बताया है. वहीं दूसरी ओर योजना की राशि अचानक गायब होने पर अधिकारी भी पशोपेश में आए, हालांकि जब छानबीन की गई तो धांधली पकड़ में आई और कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ को विश्वास में लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उसने अपनी गलती भी स्वीकार की, लेकिन तब तक पैसा ट्रांसफर हो चुका था. (PM Awas Yojana Scam) (PM Awas Yojana Shivpuri) (Municipal Council Karera Shivpuri) (Computer operator posted video On Social Media)

पीएम आवास योजना घोटाला

गबन से जिले में हड़कंप: करैरा नगर परिषद में बीते दिनों PM आवास योजना में 19 लाख रुपयों के घोटाले का मामला उजागर होते ही नगर परिषद सहित जिले भर में हड़कंप मच गया था. घोटाले का आरोप नगर परिषद में संविदा पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ पर लगा था. बताया गया कि, कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जो पूरी किस्त ले चुके हैं, ऐसे 26 हितग्राहियों के खातों में 50000 से डेढ़ लाख रुपए तक की राशि भेजकर 19 लाख रुपए का गबन किया गया है.

फंसाने का आरोप: मामला सामने आने के बाद करैरा सीएमओ ताराचंद धूलिया ने इसकी शिकायत करैरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया था.युक्त मामले में तभी से आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर गायब था.बीती रात इसी मामले को लेकर आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुद को बेगुनाह बताया जबकि मामले में नगर परिषद में पदस्थ दो अन्य कर्मचारियों पर घोटाला कर उसे फंसाने का आरोप लगाया है.

ऐसे हुआ घोटाले का खुलासा: प्रधानमंत्री आवास योजना के 29 हितग्राहियों के खातों में राशि जारी होनी थी.इसके लिए शासन से 45.50 लाख रुपए का भुगतान प्राप्त हुआ था, लेकिन अचानक कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि सिर्फ 15 लाख शेष रह गए हैं. इसके बाद अधिकारियों ने ग्वालियर ऑफिस संपर्क किया तो पता चला कि शासन ने कोई राशि वापस नहीं ली भ्रम इसलिए रहा कि पूर्व में कुछ राशि वापस जा चुकी थी. इसलिए ग्वालियर कार्यालय संपर्क किया गया तब मामले का खुलासा हुआ.

सीएम शिवराज की क्लास! कलेक्टर से बोले- दोषियों पर लें एक्शन, अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करें

इनके खाते में हुआ गलत भुगतान: फारुख खान 50,000 ,सायरा बानो 50,000 ,रफीक खान 50,000 राकेश 1.50 लाख,राशिद खान 1.50 लाख ,बल्ली विश्वकर्मा 50,000, लक्ष्मी 1.50 लाख ,मुबारक 50हजार, फूलवती 50,000 रामा चौधरी 1.50 लाख ,जुबेदा बेगम बानो 50,000 ,मनोज कुमार 50,000, शांति 50,000 ,वीरेंद्र कुशवाहा 1लाख, शाहिद खान 50,000, कलावती 50,000 ,लालाराम 50000, खेमराज कोली 50,000, रज्जाक मोहम्मद 50,000 ,शादाब 1 लाख , भगवानदास 50,000 ,ऋषि सेन 50,000, मोहम्मद यूसुफ खान 1 लाख,धर्मेंद्र एक लाख ,विनीता 50,000, जहीर खान के खाते में 50,000 गलत भुगतान हुआ है.(PM Awas Yojana Scam) (PM Awas Yojana Shivpuri) (Municipal Council Karera Shivpuri) (Computer operator posted video On Social Media)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.