शिवपुरी: शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर में पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां हितग्राहियों के द्वारा पट्टे की जमीन दिखाकर पीएम आवास स्वीकृत कराया, लेकिन पट्टे की जमीन को छोड़कर अब हितग्राही सरकारी जमीन पर अवैध रूप से आवासों का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए इन हितग्राहियों ने नगर परिषद के कर्मचारियों से सांठगांठ कर फर्जी जियो टैगिंग करा कर राशि प्राप्त की. जब इसकी जानकारी नगर के बीजेपी नेता बसर अली को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को दी. पीएम आवास योजना में इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अब प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एडीएम को इस मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पट्टे की जमीन दिखाकर सरकारी जमीन पर निर्माण: जानकारी के अनुसार, नगर परिषद नरवर में बालक दास आश्रम के पास पार्वती माता मंदिर के पुराने रास्ते के दोनों ओर स्थित सरकारी जमीन और पार वाली माता के निचले रास्ते पर स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें वार्ड नंबर 5 में निवास करने वाले तहसील के ड्राइवर राजू पुत्र रामदीन शाक्य, दयावती पत्नी भगवान सिंह कुशवाह, महेश पुत्र रतिराम रजक आदि ने पट्टे की जमीन दिखाकर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराया. अब फर्जी जियो टैगिंग कराकर सरकारी जमीन पर आवासों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर.. |
नगर परिषद कर्मचारियों पर भू माफिया से सांठगांठ का आरोप: शिवपुरी जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को सूचना दी गई. बीजेपी नेता बशर अली ने नरवर नगर परिषद के कर्मचारियों पर भू माफिया से सांठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत करते हुए प्रभारी मंत्री को बताया कि कैसे नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा फर्जी जिओ टैगिंग कर सरकारी जमीन को भू माफिया से सांठगांठ कर खुर्दबुर्द किया जा रहा है. बीजेपी नेता की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने एडीएम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.