शिवपुरी/नीमच। जिले के करैरा में सपोर्ट वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा इस वर्ष गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं महानिदेशालय आईटीबीपी के दिशा-निर्देशों के अनुसार वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत वर्ष 2020 में 14 हजार नए पौधे वाहिनी परिसर, शासकीय विभागों एवं आमजन क्षेत्र में लगाए जाएंगे.
वाहिनी के कमांडेंट ऋषभ कुमार के निर्देशन एवं राम भरत सिंह कुशवाहा द्वितीय कमान की देख-रेख में आज वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य जवानों द्वारा कैंप परिसर तथा राम मंदिर क्षेत्र में पौधरोपण किया गया है. आज किए गए पौधरोपण कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट गजेंद्र सिंह सोन, अशोक सिंह नेगी, डिप्टी कमांडेंट अभियंता जसवंत सिंह, देवेंद्र सिंह गुर्जर, असिस्टेंट कमांडेंट रविंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम प्रकृति के लिए और वातावरण के लिए बेहद जरूरी है. सभी को अपने जीवन काल में पौधा लगाना चाहिए ताकि वातावरण साफ रहे. वन महोत्सव में सभी जवान और अधिकारी पौधा लगा रहे हैं. उन्होंने सभी से पौधरोपण की अपील भी की है.
नीमच में भी पौधरोपण कार्यक्रम
नीमच जिले के न्यायालय परिसर मनासा में गो-ग्रीन अभियान के अंतर्गत अभियोजन एवं न्यायाधीशों ने साथ मिलकर पौधरोपण किया है. इस दौरान मनासा न्यायालय परिसर में कई प्रकार के पौधे लगाए गए, साथ भविष्य में वृक्षों की सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में नीमच जिले के अधिवक्ताओं के साथ ही न्यायाधीशों ने भी शिरकत की है. साथ ही लोगों से पौधरोपण करने की अपील भी की गई है.