शिवपुरी। जिले के लुधवली में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि हम लोगों से पहले ही 100 रुपए पर आदमी के हिसाब से जमा करवा लिया गया था, लेकिन आज तक हम लोगों को पानी नहीं मिला है. हम लगातार परेशान हो रहे हैं.
उनका कहना है कि नगर पालिका सीएमओ को भी कईयों बार आवेदन दे दिया है, लेकिन फिर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. कॉलोनी वासियों की मानें तो उनका कहना है कि हम कई वर्षों से पानी की किल्लत से परेशान है और पहले ही हम लोगों से रसीद के तौर पर 100 रुपए पर व्यक्ति के हिसाब से हम लोगों ने जमा कर दिया था, लेकिन अब हमसे दोबारा रुपयों की डिमांड की जा रही है.