शिवपुरी। कमला गंज घोसीपुरा के निवासी पानी की किल्लत से बेहद परेशान हैं, जिसको लेकर लोगों द्वारा कलेक्टर अनुग्रहा. पी सहित नगर पालिका सीएमओ को आवेदन दिया गया, लेकिल इसके बावजूद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
रहवासियों का कहना है कि 9 बार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हो चुकी है, लेकिन अभी तक कमला गंज घोसीपुरा के रहवासियों को पानी की किल्लत से लगातार गुजरना पड़ रहा है. कलेक्टर को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया है. इसके अलावा नगर पालिका सीएमओ से मदद की गुहार लगाई गई है, मगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
नगर पालिका सीएमओ केके पटेरिया को भी कमला गंज घोसीपुरा से संबंधित जानकारियों के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन लगभग 15 साल गुजर जाने के बाद भी आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोगों का कहना है की नगर पालिका सीएमओ लोगों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं दिखाई दे रहे हैं.