ETV Bharat / state

टीकाकरण उत्सव में लोगों ने दिखाया उत्साह 100 प्रतिशत हुआ लक्ष्य - tika utsav in karera

किसी काम को उत्सव के रूप में किया जाए तो उमंग और उत्साह दो गुना हो जाता है. कोविड वैक्सीन के लिए जहां लोग तरह-तरह की भ्रांतिया लेकर वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, तो वहीं करैरा के बीआरसी कार्यालय पर टीका उत्सव में वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ देखने को मिली.

tika utsav in karera
टीकाकरण उत्सव में लोगों ने दिखाया उत्साह
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:38 PM IST

करैरा। गुब्बारों की सजावट, दरवाजे पर बिछी कारपेट, आंगन में लगा टेंट यह नजारा है, करैरा के बीआरसी आफिस में नज़र आया. अगर आप सोच रहे हैं कि यहां कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है तो बिल्कुल गलत है. दरअसल, यहां कोविड का वैक्सीनेशन हुआ. जिसका टीका उत्सव मनाया जा रहा है. वह भी नई गाइडलाइन के अनुसार यानी बिना स्लॉट बुकिंग के ऑनस्पॉट यहां वेक्सीनेशन के लिए आने बालो को नया लुक मिले. उमंग और उत्साह बना रहे इस लिए उस स्थान को गुबारों से सजाया गया. जमीन पर चूने से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी स्लोगन भी लिखा गया. बारी आने के लिए लोगो को सोशल डिस्टेंस से खड़ा किया गया. ऑन स्पॉट राजिस्ट्रेश कर वैक्सीनेशन की व्यवस्था के लिए खुद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ बी के रावत उपस्थित रहे. यहां शिक्षक और उनके परिजनों को 100 टीके लगाए गए हैं.

कैसे होगा टीकाकरण, हड़ताल पर 150 से अधिक संविदाकर्मी

टीकाकरण के लिए लोगों में दिखा उत्साह

बीआरसीसी ऑफिस पर टीके का यह आयोजन किसी उत्सव से कम नहीं था. तहसीलदार जीएस वेरबा ने सरस्वती के चित्र पर पूजन कर शुभारंभ किया तो इसके बाद टीके लगने की शुरुआत हुई. शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना के काम मे लगी है. इस लिए टीका लगाकर शिक्षकों और उनके परिजनों की हिफाजत का फर्ज तो बनाया है. जरूरत थी पहल की तो इसे BRCC ने पूरा किया. यहां पुरुषों के साथ महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंची और टीकाकरण के लिए उत्साह दिखाया. टीका और उसके लिए उत्साह वाला माहौल बनने के लिए यहां आने बाले भी तारीफ करते नज़र आए.

करैरा। गुब्बारों की सजावट, दरवाजे पर बिछी कारपेट, आंगन में लगा टेंट यह नजारा है, करैरा के बीआरसी आफिस में नज़र आया. अगर आप सोच रहे हैं कि यहां कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है तो बिल्कुल गलत है. दरअसल, यहां कोविड का वैक्सीनेशन हुआ. जिसका टीका उत्सव मनाया जा रहा है. वह भी नई गाइडलाइन के अनुसार यानी बिना स्लॉट बुकिंग के ऑनस्पॉट यहां वेक्सीनेशन के लिए आने बालो को नया लुक मिले. उमंग और उत्साह बना रहे इस लिए उस स्थान को गुबारों से सजाया गया. जमीन पर चूने से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी स्लोगन भी लिखा गया. बारी आने के लिए लोगो को सोशल डिस्टेंस से खड़ा किया गया. ऑन स्पॉट राजिस्ट्रेश कर वैक्सीनेशन की व्यवस्था के लिए खुद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ बी के रावत उपस्थित रहे. यहां शिक्षक और उनके परिजनों को 100 टीके लगाए गए हैं.

कैसे होगा टीकाकरण, हड़ताल पर 150 से अधिक संविदाकर्मी

टीकाकरण के लिए लोगों में दिखा उत्साह

बीआरसीसी ऑफिस पर टीके का यह आयोजन किसी उत्सव से कम नहीं था. तहसीलदार जीएस वेरबा ने सरस्वती के चित्र पर पूजन कर शुभारंभ किया तो इसके बाद टीके लगने की शुरुआत हुई. शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना के काम मे लगी है. इस लिए टीका लगाकर शिक्षकों और उनके परिजनों की हिफाजत का फर्ज तो बनाया है. जरूरत थी पहल की तो इसे BRCC ने पूरा किया. यहां पुरुषों के साथ महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंची और टीकाकरण के लिए उत्साह दिखाया. टीका और उसके लिए उत्साह वाला माहौल बनने के लिए यहां आने बाले भी तारीफ करते नज़र आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.