शिवपुरी। मगरमच्छों की संख्या बढ़ती ही जा रही है शिवपुरी में गर्मी बरसात या हो ठंड शहर में आए दिन लगातार मगरमच्छ निकल रहे हैं लोग भी अब रेस्क्यू टीम के आने का ज्यादा इंतजार नहीं करते हैं खुद ही रेस्क्यू करके उसको पकड़कर वन टीम को सौंप देते हैं. शिवपुरी में आधी रात कुत्ते के शोर मचाने के बाद जब लोगों ने मगरमच्छ के बच्चे को देखा और रेस्क्यू के लिए कॉल किया, रेस्क्यू टीम नहीं पहुंचने पर उसने खुद ही मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ा और सुबह रेस्क्यू टीम के पहुंचने को सौंप दिया.
मगरमच्छ को देख आधी रात भौंकने लगा कुत्ता: जानकारी के अनुसार बाणगंगा में एक घर देर रात मगरमच्छ देखा गया. मगरमच्छ पालतू कुत्ते ने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया. कुत्ते की आवाज सुनकर जब मकान मालिक पीछे गया तो देखा कि घर के पीछे एक मगरमच्छ बैठा हुआ था. माकान मालिक ओमप्रकाश ने तत्काल रेस्क्यू टीम को रात को ही फोन पर सूचना दी. रात अधिक होने के चलते रेस्क्यू टीम नहीं आई तो शख्स खुद मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में जुट गया.
Also Read |
मगरमच्छ पकड़कर टंकी में डाला: आधी रात घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ सफल रेस्क्यू कर लिया गया और मगरमच्छ को पकड़कर उसने रस्सी का फंदा बनाकर पानी की टंकी में बंद कर दिया. सुबह नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम पहुंची तो शख्स ने मगरमच्छ को वनकर्मियों के सुपुर्द कर दिया. ओमप्रकाश ने बताया अगर मेरा पालतू कुत्ता मगरमच्छ को नहीं देखता तो वह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था. इससे पहले भी मगरमच्छ के घुसने के कई मामले सामने आ चुके हैं.