ETV Bharat / state

दफ्तर में घुसकर रिटायर्ड कर्मचारी ने DFO पर छिड़का पेट्रोल

शिवपुरी DFO ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक रिटायर्ड कर्मचारी ने DFO पर पेट्रोल छिड़क कर आग से जलाने की कोशिश की.

clerk poured petrol on dfo
DFO पर छिड़का पेट्रोल
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 8:14 PM IST

शिवपुरी। जिले मे एक रिटायर्ड कर्मचारी ने DFO ऑफिस में DFO पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की है. पूरा मामला पेंशन को लेकर है. लंबे समय से पेंशन की राशि अटकने के कारण रिटायर्ड कर्मचारी ने ये कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड कर्मचारी फिक्सड पे स्केल से ज्यादा की डिमांड कर रहा था, जिसके लिए अधिकारी उसे मना कर रहे थे. ऐसे में वो लगातार अधिकारियों पर दबाव बना रहा था.

DFO पर छिड़का पेट्रोल

लिपिक था कर्मचारी

जिस कर्मचारी ने DFO पर पेट्रोल छिड़का है, वो ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ था. उसका नाम कैलाश नारायण भार्गव बताया जा रहा है. DFO लवित भारती ने बताया कि रिटायर्ड लिपिक के रिटायरमेंट के दौरान जो फिक्सेशन किया गया था, कर्मचारी उससे बढ़े हुए पेस्केल पर फिक्सेशन की मांग कर रहा था. नियमों के मुताबिक जिसे ग्रेड पे की वो मांग कर रहे हैं, उसके लिए वो पात्र ही नहीं हैं. जिसके लिए वो लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं.

करते आ रहे हैं दबाव बनाने की कोशिश

DFO लवित भारती ने बताया कि वो लंबे समय से ऐसी कई कोशिशें करते आ रहे हैं, जिससे वे अधिकारियों पर दबाव बना सकें. जब उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं तो उन्होंने पहले अधिकारियों को धमकी दी और फिर पेट्रोल छिड़क दिया.

पढ़ें- सिंधिया Vs तोमर : ग्वालियर चंबल अंचल में वर्चस्व की जंग

खत्म कर देते हैं मामला

DFO लवित भारती ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी ऑफिस पहुंचा और कहा कि अगर आप इस मामले को नहीं सुलझाना चाहते हैं, तो आज इस मामले को खत्म कर देते हैं. इतना बोलने के बाद कर्मचारी ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया.

अधिकारी कर चुके हैं शिकायत

DFO लवित भारती ने बताया कि पहले भी रिटायर्ड कर्मचारी ने ऐसी कई कोशिशें की हैं, जिनकी शिकायत भी की गई है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगहों पर रिटायर्ड कर्मचारी ने धमकी दी है.

पढ़ें- युवक पर दर्ज किया झूठा केस, एक टीआई सस्पेंड तो दूसरा लाइन अटैच

की जा रही वैधानिक कार्रवाई

वहीं इस मामले पर SDOP सुधीर सिंह का कहना है कि कर्मचारी का पेंशन काफी समय से अपर लेवल पेंडिंग थी. जिसको लेकर उसने DFO के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की है. इस मामले में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

शिवपुरी। जिले मे एक रिटायर्ड कर्मचारी ने DFO ऑफिस में DFO पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की है. पूरा मामला पेंशन को लेकर है. लंबे समय से पेंशन की राशि अटकने के कारण रिटायर्ड कर्मचारी ने ये कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड कर्मचारी फिक्सड पे स्केल से ज्यादा की डिमांड कर रहा था, जिसके लिए अधिकारी उसे मना कर रहे थे. ऐसे में वो लगातार अधिकारियों पर दबाव बना रहा था.

DFO पर छिड़का पेट्रोल

लिपिक था कर्मचारी

जिस कर्मचारी ने DFO पर पेट्रोल छिड़का है, वो ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ था. उसका नाम कैलाश नारायण भार्गव बताया जा रहा है. DFO लवित भारती ने बताया कि रिटायर्ड लिपिक के रिटायरमेंट के दौरान जो फिक्सेशन किया गया था, कर्मचारी उससे बढ़े हुए पेस्केल पर फिक्सेशन की मांग कर रहा था. नियमों के मुताबिक जिसे ग्रेड पे की वो मांग कर रहे हैं, उसके लिए वो पात्र ही नहीं हैं. जिसके लिए वो लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं.

करते आ रहे हैं दबाव बनाने की कोशिश

DFO लवित भारती ने बताया कि वो लंबे समय से ऐसी कई कोशिशें करते आ रहे हैं, जिससे वे अधिकारियों पर दबाव बना सकें. जब उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं तो उन्होंने पहले अधिकारियों को धमकी दी और फिर पेट्रोल छिड़क दिया.

पढ़ें- सिंधिया Vs तोमर : ग्वालियर चंबल अंचल में वर्चस्व की जंग

खत्म कर देते हैं मामला

DFO लवित भारती ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी ऑफिस पहुंचा और कहा कि अगर आप इस मामले को नहीं सुलझाना चाहते हैं, तो आज इस मामले को खत्म कर देते हैं. इतना बोलने के बाद कर्मचारी ने उनके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया.

अधिकारी कर चुके हैं शिकायत

DFO लवित भारती ने बताया कि पहले भी रिटायर्ड कर्मचारी ने ऐसी कई कोशिशें की हैं, जिनकी शिकायत भी की गई है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगहों पर रिटायर्ड कर्मचारी ने धमकी दी है.

पढ़ें- युवक पर दर्ज किया झूठा केस, एक टीआई सस्पेंड तो दूसरा लाइन अटैच

की जा रही वैधानिक कार्रवाई

वहीं इस मामले पर SDOP सुधीर सिंह का कहना है कि कर्मचारी का पेंशन काफी समय से अपर लेवल पेंडिंग थी. जिसको लेकर उसने DFO के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की है. इस मामले में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.