शिवपुरी। जिला अस्पताल में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती एक मरीज की दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नही पहुंच पाई, जबकि अस्पताल प्रबंधन भी इस अपराध को हत्या मानने से कतरा रहा है.
मृतक सुरेश कोली के गर्दन पर किसी धारदार हथियार से काटने के साफ निशान नजर आ रहे हैं. इस संबंध में पुलिस अन्य बेड पर भर्ती मरीजों से भी पूछताछ कर रही है. मृतक की जेब से कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस को दिए आवेदन भी मिले हैं, जिन पर पुलिस जांच कर रही है. अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बावजूद ये घटना कई सवाल खड़े कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.