मण्डला। ऐसे परिवार जिनके पास कोरोना संकट की इस घड़ी में न तो राशन है और न ही खाने के लिए भोजन का का इंतजाम. माहिष्मति सर्व ब्राम्हण सभा लगातार ऐसे लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहा है और ये सब हो रहा है एक व्हाट्सप ग्रुप से, जिसमें ब्राम्हण समाज अपने अनाज आटा रुपए पैसे या फिर दूसरी तरह की सामग्री दान करने का मैसेज भेजते हैं.
जिसके बाद ये मदद नगर के नाव घाट इस्थित अनन्ता अंचल में आती है. जिसके बाद 1100 रुपए कीमत का एक परशुराम पैकेट तैयार किया जाता है. जिसमें दाल, चावल, आटा, तेल, नमक, मसाले, पेस्ट, साबुन, बिस्किट, कपड़े धोने की साबुन और पाउडर जैसी जरूरत की चीजें रखी जाती हैं और इस सभा के सदस्य निकल पड़ते हैं उन लोगों को घर तक सामान पहुंचाने, जिनकी पहले से पहचान कर ली जाती है.