शिवपुरी। दो बाइक सवारों की आमने सामने टक्कर हो गई. सड़क हादस में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चार युवक एक बाइक पर सवार होकर अपने घर बोरखेड़ा जा रहे थे तभी सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई.
पोहरी थाना क्षेत्र के तहत कोरी-शिवपुर हाईवे पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसा हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल हंड्रेड की मदद में घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने घायलों की गंभीरता देखते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक घटना पोहरी थाना से पांच किलोमीटर दूर सोपोर हाईवे की है. जहां सोमवार की सुबह दो बाइक सवार युवकों की बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसके कारण एक बाइक पर सवार मुड़खेड़ा का रहने वाला विजय की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरी बाइक पर सवाल कमल लाल कुशवाह, मोनू कुशवाह, गुलाबी कुशवाह घायल हो गए. जबकि मुन्ना आदिवासी घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.