शिवपुरी। शिवपुरी स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजन अपने बेटे-बेटियों और घर संसार को छोड़कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं. आजकल देखा जाए तो हर दूसरे शहर में एक वृद्धाश्रम होता है. जिस तरह बाल आश्रम जरूरतमंद बच्चों को पनाह देता है, वैसे ही वृद्ध आश्रम घर से निकाले गए असहाय वृद्ध जनों को पनाह देता है. इन बुजुर्गों की हालात के जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि उनके बच्चे ही होते हैं. जिन्हें प्यार से हर परिस्थिति में पाला होता है, लेकिन उनके ही बच्चे बड़े होकर मां-बाप को आश्रम की राह दिखा देते है.
यह भारतीय समाज पर पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ने का परिणाम है. हम आधुनिकता के नाम पर अपनी संस्कृति और संस्कारों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं. इंसानियत कहीं ना कहीं खोती जा रही है. मां-बाप हमें बिना किसी स्वार्थ के पालते हैं, बड़ा करते हैं और हम से केवल एक ही आशा रखते हैं कि हम बड़े होकर उनकी लाठी बनेंगे और उनको बुढ़ापे में सहारा देंगे. लेकिन आजकल सारी संपत्ति मिल जाने के बाद उन्हें बोझ समझने लगते हैं और घर से बेदखल कर देते हैं.
पहले के जमाने में ना कोई वृद्ध आश्रम हुआ करते थे और ना ही कभी बुजुर्गों को किसी वृद्ध आश्रम में रहने की जरूरत पड़ी. नए जमाने के साथ हमारे देश के युवाओं की सोच भी निरंतर बदल रही है. वह अपने मां बाप को सम्मान ना देकर अपने मां बाप को एक ऐसे वृद्ध आश्रम नाम के झरोखों में छोड़ आते हैं।