ETV Bharat / state

लाशों की अंत्योष्टि और प्रशासन के आंकड़ों में नहीं कोई मेल, ये कैसा खेल! - शिवपुरी में लाशों का ढेर

शिवपुरी में कोरोना से मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. श्मशान घाट पर जलती चिताएं और जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. श्मशान घाटों में लाशों के ढेर लग रहे हैं.

funeral
अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 7:43 PM IST

शिवपुरी। जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़े शतक लगा चुके हैं. वहीं शिवपुरी में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं. आलम यह है कि शव के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं लचर साबित हो रही हैं.

श्मशान घाटों में लाशों के ढेर लग रहे हैं.

मौतों के आंकड़े छिपा रहा प्रशासन
प्रशासन कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर जितने आंकड़े जारी करता है. वह श्मशान घाट पर आकर गलत साबित हो जाते हैं. ईटीवी भारत ने कोरोना संक्रमण से हो रहीं मौतों को लेकर रियिलटी चेक किया. इस रियिलटी चेक में प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े फीके नजर आये. शिवपुरी मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के लिए 25 शेड होने के बावजूद शेड के बाहर अंत्योष्टि की क्रिया की जा रही है. ऐसे में साफ है कि प्रशासन कहीं न कहीं आंकड़े छिपा रहा है.

मुक्ति धाम में लग रहे लाशों के ढेर
शिवपुरी मुक्ति धाम में टिन शेड के बाहर अंत्योष्टि की क्रिया के लिए लाशों के ढेर लगने लगे हैं. आलम यह हो गया है कि अब जगह भी कम पड़ने लगी है. इसके अलावा श्मशान घाटों पर संक्रमितों के पेशेंट द्वारा फेंकी जा रही पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स एवं अन्य चीजें चिंता का विषय है. ऐसे संक्रमण फैलने के चांस ज्यादा है.

विदिशा:पीपीई किट, यहीं फेंक जाते हैं लोग, स्थानीय लोगों ने किया खुले में अंतिम संस्कार का विरोध

पिछले 24 घंटे में 214 नए कोरोना पॉजिटिव
शिवपुरी में शनिवार को 214 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6262 हो गई है. अब तक जिले में 39 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 142 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 4789 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1434 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

शिवपुरी। जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पूरे प्रदेश में कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़े शतक लगा चुके हैं. वहीं शिवपुरी में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं. आलम यह है कि शव के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं लचर साबित हो रही हैं.

श्मशान घाटों में लाशों के ढेर लग रहे हैं.

मौतों के आंकड़े छिपा रहा प्रशासन
प्रशासन कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर जितने आंकड़े जारी करता है. वह श्मशान घाट पर आकर गलत साबित हो जाते हैं. ईटीवी भारत ने कोरोना संक्रमण से हो रहीं मौतों को लेकर रियिलटी चेक किया. इस रियिलटी चेक में प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े फीके नजर आये. शिवपुरी मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के लिए 25 शेड होने के बावजूद शेड के बाहर अंत्योष्टि की क्रिया की जा रही है. ऐसे में साफ है कि प्रशासन कहीं न कहीं आंकड़े छिपा रहा है.

मुक्ति धाम में लग रहे लाशों के ढेर
शिवपुरी मुक्ति धाम में टिन शेड के बाहर अंत्योष्टि की क्रिया के लिए लाशों के ढेर लगने लगे हैं. आलम यह हो गया है कि अब जगह भी कम पड़ने लगी है. इसके अलावा श्मशान घाटों पर संक्रमितों के पेशेंट द्वारा फेंकी जा रही पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स एवं अन्य चीजें चिंता का विषय है. ऐसे संक्रमण फैलने के चांस ज्यादा है.

विदिशा:पीपीई किट, यहीं फेंक जाते हैं लोग, स्थानीय लोगों ने किया खुले में अंतिम संस्कार का विरोध

पिछले 24 घंटे में 214 नए कोरोना पॉजिटिव
शिवपुरी में शनिवार को 214 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6262 हो गई है. अब तक जिले में 39 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 142 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 4789 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1434 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Apr 25, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.