ETV Bharat / state

NSS छात्रों ने आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर का किया भ्रमण

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा के एनएसएस के 41 छात्रों तथा 7 अध्यापकों को कैंप परिसर भ्रमण कराय गया.

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:43 PM IST

ITBP Training Center
आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर

शिवपुरी। करैरा में एक्सपोजर कर के ही किसी भी गतिविधि के बारे में बेहतर ढंग से जाना जा सकता है. हमारे देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जबान कैसे मेहनत खुद को इस काबिल बनाते हैं. आईटीबीपी वर्ष 2022 में मनाई जाने वाली भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के रूप में विभिन्न सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है. इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा के एनएसएस के 41 छात्रों तथा 7 अध्यापकों को कैंप परिसर भ्रमण कराय गया.

NSS छात्रों ने आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर का किया भ्रमण

छात्रों ने भातिसीपु बल के कैंप परिसर का भ्रमण किया

विद्यालय के वह छात्र जिन्होंने दो वर्ष के लिए एनएसएस को चुना है. आरटीसी भातिसीपु बल के कैंप परिसर का भ्रमण किया गया. स्कूल में बस उपलब्ध न होने के कारण आरटीसी भातिसीपु बल द्वारा उक्त छात्रों को कैंप परिसर में लाने के लिए एक बस विद्यालय भेजी गई. दो घंटे के भ्रमण के दौरान इन छात्रों को कई सैन्य प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियां दिखाई गई. जिनमें रॉक क्लाइंबिंग, हथियार प्रशिक्षण, वर्टिकल रोप तथा होरिजेंटल रोप के साथ-साथ अन्य प्रदर्शन भी शामिल थे.

कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा का किया भव्य स्वागत, राजपथ पर परेड में हुई थी शामिल

छात्रों को फिल्म भी दिखाई गई

छात्रों को भातिसीपु बल के कर्तव्यों तथा बल की भूमिका से संबंधित फिल्म भी दिखाई गई. सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक आरटीसी करेरा ने बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया और आने वाले दिनों में एनएसएस के छात्रों के लिए आपेक्षित सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया. इस भ्रमण को सफल बनाने में आरटीसी भातीसीपु निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा विद्यालय प्रबंधक से समन्वय स्थापित किया गया.

छात्रों ने करके भी देखा

रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर की विजिट के दौरान छात्रों ने सैनिकों के प्रशिक्षण के लिए यहां स्थापित संसाधनों का इस्तेमाल करके भी देखा. जिसमें उन्होंने कृतिम दीवार पर चढ़ने होरीजेंटल वार पर प्रयोग करके भी देखा जो छात्रों को बहुत अच्छा लगा.

शिवपुरी। करैरा में एक्सपोजर कर के ही किसी भी गतिविधि के बारे में बेहतर ढंग से जाना जा सकता है. हमारे देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जबान कैसे मेहनत खुद को इस काबिल बनाते हैं. आईटीबीपी वर्ष 2022 में मनाई जाने वाली भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के रूप में विभिन्न सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है. इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा के एनएसएस के 41 छात्रों तथा 7 अध्यापकों को कैंप परिसर भ्रमण कराय गया.

NSS छात्रों ने आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर का किया भ्रमण

छात्रों ने भातिसीपु बल के कैंप परिसर का भ्रमण किया

विद्यालय के वह छात्र जिन्होंने दो वर्ष के लिए एनएसएस को चुना है. आरटीसी भातिसीपु बल के कैंप परिसर का भ्रमण किया गया. स्कूल में बस उपलब्ध न होने के कारण आरटीसी भातिसीपु बल द्वारा उक्त छात्रों को कैंप परिसर में लाने के लिए एक बस विद्यालय भेजी गई. दो घंटे के भ्रमण के दौरान इन छात्रों को कई सैन्य प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियां दिखाई गई. जिनमें रॉक क्लाइंबिंग, हथियार प्रशिक्षण, वर्टिकल रोप तथा होरिजेंटल रोप के साथ-साथ अन्य प्रदर्शन भी शामिल थे.

कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा का किया भव्य स्वागत, राजपथ पर परेड में हुई थी शामिल

छात्रों को फिल्म भी दिखाई गई

छात्रों को भातिसीपु बल के कर्तव्यों तथा बल की भूमिका से संबंधित फिल्म भी दिखाई गई. सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक आरटीसी करेरा ने बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया और आने वाले दिनों में एनएसएस के छात्रों के लिए आपेक्षित सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया. इस भ्रमण को सफल बनाने में आरटीसी भातीसीपु निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा विद्यालय प्रबंधक से समन्वय स्थापित किया गया.

छात्रों ने करके भी देखा

रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर की विजिट के दौरान छात्रों ने सैनिकों के प्रशिक्षण के लिए यहां स्थापित संसाधनों का इस्तेमाल करके भी देखा. जिसमें उन्होंने कृतिम दीवार पर चढ़ने होरीजेंटल वार पर प्रयोग करके भी देखा जो छात्रों को बहुत अच्छा लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.