ETV Bharat / state

अच्छी पहल: अब स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को नहीं देना होगा बस का किराया - चंचल पाराशर

रामेश्वर धाम टूर ट्रेवल्स ने एक अच्छी पहल की है, जिसके तहत अब जिले में बढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बस का किराया नहीं देना होगा. ये सेवा 26 जनवरी 2021 से शुरू की जाएगी.

Now students going to school and college will not have to pay bus fare
छात्रों को नहीं देना होगा बस का किराया
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:56 PM IST

शिवपुरी। जिले में आमतौर पर स्कूल कॉलेज या ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों को किराया देकर सफर करना पड़ता है, लेकिन रामेश्वरधाम टूर ट्रेवल्स ने एक अनोखी और अच्छी पहल की है, रामेश्वर धाम टूर ट्रेवल्स ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अब उन्हे बस का किराया नहीं देना होगा.

  • छात्र-छात्राओं को नहीं देना होगा बस का किराया

रामेश्वर धाम टूर ट्रेवल्स की सभी बसें जो कोलारस से शिवपुरी रुट पर चलती हैं, उन बसों में छात्र-छात्राओं से अब कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, रामेश्वर धाम टूर ट्रेवल्स का कहना है कि इसके लिए उन्हें ट्रेवल्स की तरफ़ से एक फार्म दिया जाएगा, जिसे वे अपने कॉलेज ,ट्यूशन और स्कूल से सत्यापित कराकर दो पासपोर्ट साइज के फोटो सहित ट्रेवल्स कार्यालय में जमा करेंगे, इसके बाद उन्हें एक पास जारी किया जाएगा, जिसे दिखाने पर रामेश्वरधाम टूर ट्रेवल्स की बसों द्वारा उनसे किराया नहीं लिया जाएगा, ये सेवा 26 जनवरी से शुरू होगी.

  • एक हेल्पलाइन नम्बर भी होगा जारी

कोलारस से शिवपुरी पढ़ाई के लिए अप-डाउन करने वाले विद्यार्थियों से बस स्टाफ यदि किराया लेता है, तो उसकी शिकायत वो हेल्पलाइन नम्बर पर भी कर सकते हैं, रामेश्वरधाम टूर ट्रेवल्स का कहना है कि हमारा प्रयास है कि किराये के पैसों की कमी के चलते कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रह जाए.

  • किराए के कारण कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो- चंचल पाराशर

रामेश्वर धाम ट्रेवल्स के संचालक चंचल पाराशर का कहना है कि सोशल मीडिया और कुछ विद्यार्थियों से उन्हे जानकारी मिली, कि वो पढ़ाई करने के लिए बस सेवा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन किराया नहीं होने के चलते उन्हे परेशानी होती है, इसी के बाद उन्होंने तय किया कि रामेश्वर धाम ट्रेवल्स विद्यार्थियों को निशुल्क आवागमन की सुविधा देगी. इसके लिए उन्हें एक वेरिफिकेशन फॉर्म कंप्लीट करके रामेश्वर धाम ट्रेवल्स ऑफिस में जमा करना होगा, जहां से उन्हे एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जिसे दिखाने के बाद उनसे किराया नहीं लिया जाएगा.

शिवपुरी। जिले में आमतौर पर स्कूल कॉलेज या ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों को किराया देकर सफर करना पड़ता है, लेकिन रामेश्वरधाम टूर ट्रेवल्स ने एक अनोखी और अच्छी पहल की है, रामेश्वर धाम टूर ट्रेवल्स ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अब उन्हे बस का किराया नहीं देना होगा.

  • छात्र-छात्राओं को नहीं देना होगा बस का किराया

रामेश्वर धाम टूर ट्रेवल्स की सभी बसें जो कोलारस से शिवपुरी रुट पर चलती हैं, उन बसों में छात्र-छात्राओं से अब कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, रामेश्वर धाम टूर ट्रेवल्स का कहना है कि इसके लिए उन्हें ट्रेवल्स की तरफ़ से एक फार्म दिया जाएगा, जिसे वे अपने कॉलेज ,ट्यूशन और स्कूल से सत्यापित कराकर दो पासपोर्ट साइज के फोटो सहित ट्रेवल्स कार्यालय में जमा करेंगे, इसके बाद उन्हें एक पास जारी किया जाएगा, जिसे दिखाने पर रामेश्वरधाम टूर ट्रेवल्स की बसों द्वारा उनसे किराया नहीं लिया जाएगा, ये सेवा 26 जनवरी से शुरू होगी.

  • एक हेल्पलाइन नम्बर भी होगा जारी

कोलारस से शिवपुरी पढ़ाई के लिए अप-डाउन करने वाले विद्यार्थियों से बस स्टाफ यदि किराया लेता है, तो उसकी शिकायत वो हेल्पलाइन नम्बर पर भी कर सकते हैं, रामेश्वरधाम टूर ट्रेवल्स का कहना है कि हमारा प्रयास है कि किराये के पैसों की कमी के चलते कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रह जाए.

  • किराए के कारण कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो- चंचल पाराशर

रामेश्वर धाम ट्रेवल्स के संचालक चंचल पाराशर का कहना है कि सोशल मीडिया और कुछ विद्यार्थियों से उन्हे जानकारी मिली, कि वो पढ़ाई करने के लिए बस सेवा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन किराया नहीं होने के चलते उन्हे परेशानी होती है, इसी के बाद उन्होंने तय किया कि रामेश्वर धाम ट्रेवल्स विद्यार्थियों को निशुल्क आवागमन की सुविधा देगी. इसके लिए उन्हें एक वेरिफिकेशन फॉर्म कंप्लीट करके रामेश्वर धाम ट्रेवल्स ऑफिस में जमा करना होगा, जहां से उन्हे एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जिसे दिखाने के बाद उनसे किराया नहीं लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.