शिवपुरी। जिले में कोरोना कर्फ्यू के चलते राशन नहीं मिल पा रहा है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच राशन दुकानें बंद हैं. ऐसे में ग्रामीण अंचल और कॉलोनियों की दुकानें से तेल या घर की सामग्री लेने पर लोग लगातार महंगाई का शिकार हो रहे हैं.
कोरोना कर्फ्यू के चलते नहीं मिल रहा राशन
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार घर-घर राशन पहुंचाने की बात कर रही थी, लेकिन शिवपुरी में कोरोना कर्फ्यू के बीच थोक विक्रेता ओर किराने की दुकानें भी बंद हैं. ऐसे में लोग अपने घर की सामग्री के लिए भी मोहताज हो गए हैं.
स्व सहायता समूह चमरौआ को नहीं मिल रहा राशन
लोगों की जिंदगी पर कहर बनकर टूटा कोरोना
कोरोना काउंट में एक बार फिर लोग जिंदगी जीने के लिए मोहताज हो गए, जब लोगों को राशन मुहैया नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में अब लोग कैसे खुद का और घर का पेट पालें, यह एक बहुत बड़ा सवाल है.