शिवपुरी। छितरी के रहने वाले शिवराज सिंह और मानसिंह ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि उन्होंने साल 2018 में सहकारी संस्था करही से खाद के लिए 40 हजार का लोन लिया था. वहीं कर्ज माफ होने का फार्म भरकर उसने कर्मचारी रमन पुत्र लखन भार्गव को दिया, लेकिन उसने फार्म जमा नहीं किया. बीते रोज जब वह खाद लेने के लिए गया, तो उसे खाद देने से मना कर दिया और कहा कि आप पर 1 लाख रुपए का कर्ज है.
किसान का कहना है कि फसल में खाद भी देना है, लेकिन उन्हें खाद भी मुहैया नहीं हो पा रहा है. जिसके लेकर जिले के कई परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज माफी का फार्म भर दिया था. यह कहने के बाद भी अधिकारी नहीं माने और खाद नहीं दिया. आवेदन के माध्यम से शिवराज सिंह और मानसिंह ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कर्ज माफ कराने की बात कही है.
फार्म जमा करने के बाद भी नहीं हुई कर्ज माफी, खाद के लिए भटक रहे किसान
शिवपुरी के किसानों की कर्जमाफी नहीं होने के चलते खाद नहीं मिल रहा है. इसे लेकर किसानों ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए कर्जमाफी की मांग की है.
शिवपुरी। छितरी के रहने वाले शिवराज सिंह और मानसिंह ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायती आवेदन देते हुए कहा कि उन्होंने साल 2018 में सहकारी संस्था करही से खाद के लिए 40 हजार का लोन लिया था. वहीं कर्ज माफ होने का फार्म भरकर उसने कर्मचारी रमन पुत्र लखन भार्गव को दिया, लेकिन उसने फार्म जमा नहीं किया. बीते रोज जब वह खाद लेने के लिए गया, तो उसे खाद देने से मना कर दिया और कहा कि आप पर 1 लाख रुपए का कर्ज है.
किसान का कहना है कि फसल में खाद भी देना है, लेकिन उन्हें खाद भी मुहैया नहीं हो पा रहा है. जिसके लेकर जिले के कई परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज माफी का फार्म भर दिया था. यह कहने के बाद भी अधिकारी नहीं माने और खाद नहीं दिया. आवेदन के माध्यम से शिवराज सिंह और मानसिंह ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कर्ज माफ कराने की बात कही है.