शिवपुरी। करैरा विधानसभा से चुने गए कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक प्रागीलाल जाटव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां नवनिर्वाचित विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों की जानकारी भी ली. कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ने मौके पर उपस्थित चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स सहित कर्मचारियों से चर्चा कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिये.
इस दौरान विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा कि अस्पताल में आने वाले किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यहां रेफर करने की शिकायतें ज्यादा मिलती है. अस्पताल में जो भी समस्याएं है उनकी जानकारी उन्हें दी जाए ताकि उन्हें दूर कराया जा सके. अस्पताल में एंबुलेंस और पानी की समस्या बताई जाने पर विधायक ने इनके निराकरण के लिए अधिकारियों से बात करने का भरोसा भी जताया.
खास बात ये है कि अस्पताल पहुंचे विधायक प्रागीलाल जाटव और उनके समर्थक मास्क नहीं लगाए थे. बाद में विधायक के समर्थक मास्क मांगते भी दिखे और एक मास्क विधायक को उपलब्ध कराया गया. बता दें कि चुनाव के दौरान प्रागीलाल की शिकायत पर ही यहां के बीएमओ प्रदीप शर्म को हटाया गया था और विधायक बनने के बाद पहला निरीक्षण भी अस्पताल का किया. इसको लेकर जब विधायक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निरीक्षण सामान्य था.