ETV Bharat / state

Dinara Primary Health Center पर बड़ा आरोप: रिश्वत देने के बाद भी नहीं बचाई नवजात और महिला की जान - Datia Medical College

दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Dinara Primary Health Center) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां गर्भवति महिला को समय से इलाज न मिलने के कारण महिला और नवजात की मौत हो गई. पति का आरोप है कि नर्स ने उसकी पत्नी की देखरेख करने के लिए रिश्वत भी ली थी.

Chief Medical and Health Officer Arjun Lal Sharma
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:23 AM IST

शिवपुरी। दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Dinara Primary Health Center) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने है, यहां एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में महिला का डेढ़ घंटे तक किसी ने चेकअप नहीं किया. महिला के पति का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में उसकी पत्नी की देखरेख नहीं हुई. नर्स ने रिश्वत के तौर पर 3,000 रुपए लिए थे, जिसके बाद नर्स ने उसकी पत्नी को इंजेक्शन लगाया. इस दौरान पत्नी के पेट का दर्द बढ़ा और वह चिल्लाई. नर्स ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की, साथ ही उसकी साली और उसे भी धमकाया. नर्स ने उसे बताया कि उसका बच्चा मृत पैदा हुआ है, उसे यहां से ले जाओ.

दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही

स्वास्थ्य केंद्र में ही हो गई थी महिला की मौत

मृत महिला के पति का आरोप है कि वह बच्ची को जब दफनाकर आ रहे थे, तो नर्स ने बताया कि उसकी पत्नी की भी मौत हो गई है. वहीं, घटना को छिपाने के लिए महिला को दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Dinara Primary Health Center) से दतिया मेडिकल कॉलेज (Datia Medical College) रेफर कर दिया गया. अस्पताल की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मौत हो चुकी थी. परिजनों के परमिशन के बिना ही उसकी पत्नी का शव एंबुलेंस में रखवा दिया था.

पति से प्रताड़ित महिला ने CM से लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

घटना के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा (Chief Medical and Health Officer Arjun Lal Sharma) ने कहा कि मामले की उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना में जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

शिवपुरी। दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Dinara Primary Health Center) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने है, यहां एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में महिला का डेढ़ घंटे तक किसी ने चेकअप नहीं किया. महिला के पति का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में उसकी पत्नी की देखरेख नहीं हुई. नर्स ने रिश्वत के तौर पर 3,000 रुपए लिए थे, जिसके बाद नर्स ने उसकी पत्नी को इंजेक्शन लगाया. इस दौरान पत्नी के पेट का दर्द बढ़ा और वह चिल्लाई. नर्स ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की, साथ ही उसकी साली और उसे भी धमकाया. नर्स ने उसे बताया कि उसका बच्चा मृत पैदा हुआ है, उसे यहां से ले जाओ.

दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही

स्वास्थ्य केंद्र में ही हो गई थी महिला की मौत

मृत महिला के पति का आरोप है कि वह बच्ची को जब दफनाकर आ रहे थे, तो नर्स ने बताया कि उसकी पत्नी की भी मौत हो गई है. वहीं, घटना को छिपाने के लिए महिला को दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Dinara Primary Health Center) से दतिया मेडिकल कॉलेज (Datia Medical College) रेफर कर दिया गया. अस्पताल की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मौत हो चुकी थी. परिजनों के परमिशन के बिना ही उसकी पत्नी का शव एंबुलेंस में रखवा दिया था.

पति से प्रताड़ित महिला ने CM से लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

घटना के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन लाल शर्मा (Chief Medical and Health Officer Arjun Lal Sharma) ने कहा कि मामले की उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना में जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.