शिवपुरी। नरवर, खनियांधाना और पोहरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. यह सभी कोरोना पॉजिटिव बाहर से आए हुए थे, जहां स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे, जिसके बाद जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां के यह सभी निवासी थे, उस एरिया को कंटेंनमेंट घोषित कर दिया गया है.
एसपी राजेश सिंह और कलेक्टर अनुग्रह पी ने 22 मई यानि शुक्रवार को नरवर क्षेत्र का भ्रमण किया था. यहां पर डबरा-भितरवार की सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे. साथ ही जांच करने के लिए कहा गया था. इसके अलावा खरीदी केंद्र का भी जायजा लिया गया.
पोहरी में गुरुवार की शाम डाबरपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव युवती मिली थी, जो बॉम्बे से आई थी. हैरानी की बात यह रही कि ई-पास से जहां तीन लोगों को आना था वहां 6 लोग कार में सवार होकर डाबरपुरा पहुंचे. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव युवती को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इसी तरह नरवर का रहने वाला एक मजदूर कर्नाटक में किसमिस फैक्ट्री में काम करता है, जो घर आया था.
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो मरीज को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया. इसी तरह खनियांधाना में रहने वाला एक परिवार भी बाहर से आया था. यहां 13 वर्षीय बेटा कोरोना पॉजीटिव निकला, उसे भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है.