शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कार्या गांव में एक सियार ने एक युवती सहित दो महिलाओं पर हमला बोल दिया, इसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में प्राथिमक उपचार के बाद शिवपुरी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, फिलहाल घायलों का उपचार जारी है.
सियार के हमले से 3 घायल: जानकारी के अनुसार कार्या गांव में आज एक सियार हमलावर हो गया, सियार ने सबसे पहले शौच के लिए गई मनीषा धाकड़ पर हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई. वहीं कुछ देर बाद सियार पास के खेत पहुंचा, जहां कोसा पत्नी शैलू जाटव पर हमला बोल दिया, इस दौरान मां को बचाने आई 12 साल की बालिका को भी सियार ने हमला कर घायल कर दिया. बताया ये भी जा रहा है कि, गांव के एक अन्य ग्रामीण पर भी सियार ने हमला करने की कोशिश की थी लेकिन, ग्रामीण के हाथ में लाठी होने की बजह से उसे हल्की खरोंच आईं है. फिलहाल एक घायल का शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज जारी है, वहीं 2 अन्य महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया है.
MP Shivpuri सियार ने किशोरी पर किया हमला, बचाने आए दादा को भी जख्मी किया
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले: बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां खेत में मूंगफली बीन रहे दादा-पोती पर सियार ने हमला कर दिया था, जिससे वे घायल हो गए थे. अब एक बार फिर सियार ने हमला करके 3 लोगों को घायल किया है.