शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पचावली गांव की हरिजन बस्ती में एक घर के आंगन में सो रहे परिवार को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया. आंगन में खड़े ट्रैक्टर को चालू करके साजिशकर्ता भाग गया है. इस हादसे में आंगन में चारपाई पर सो रहे परिजन हादसे का शिकार हो गए. हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आंगन में सो रहा था परिवार : पचावली गांव के रहने वाले छोटू जाटव ने बताया कि रात को गांव में लाइट नहीं रहती है. गर्मी के मौसम में हम सभी आंगन में चारपाई डालकर सोते हैं. रात्रि में मेरा बड़ा भाई कपिल जाटव, मेरी मां सीमा उम्र 40 वर्ष और एक दी दिन पहले अपनी ससुराल चंदोरिया से आई मेरी बड़ी बहन रवीना घर के आंगन में चारपाई बिछाकर सो गए. हर दिन की तरह ट्रैक्टर भी घर के आंगन में खड़ा था. सुबह लगभग 4 बजे के वक्त ट्रैक्टर अचानक से चालू होकर आगे चल पड़ा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सूचना पाकर दौड़े ग्रामीण : ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां और बेटी घायल हो गईं. हादसे की जानकारी परिजनों ने गांववासियों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्राइवेट वाहनों से दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है. छोटू ने रात के समय ट्रैक्टर को घर के आंगन में खड़ा करने के बाद हम उसे बेक गियर लगाकर रखते है. लेकिन ट्रैक्टर अचानक दूसरे गियर में आगे बढ़ा और मां-बहन को घायल कर दिया. परिवार के सदस्यों ने हादसे की शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.