ETV Bharat / state

MP Shivpuri : चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने दबोचा, बिजली मोटर के साथ बैटरियां भी जब्त - पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी जिले की खनियांधाना पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे थे. तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई. गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में थाना क्षेत्रों से चुराई गई 5 बिजली मोटर और 4 ट्रैक्टर की बैटरियां जब्त की गई हैं. पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे अभी और खुलासा हो सकता है.

MP Shivpuri Thieves
चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे चोर
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:12 PM IST

शिवपुरी। खनियाधाना थाना प्रभारी टीआई तिमेश छारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खनियाधाना पिछोर रोड पर दो युवक कम कीमत में बाइक बेचने पहुंचे हैं. बाइक चोरी की हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर शोएब और सत्य प्रकाश बुंदेला निवासी खनियांधाना को गिरफ्तार किया. उनसे एक बाइक 5 बिजली मोटर और 4 ट्रैक्टर की बैटरियां जब्त की गई हैं.

Ujjain chain stolen: ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप पहुंचे बंटी-बबली, शातिराना अंदाज में 2 सेकंड में गायब कर दी चेन

वारदात स्वीकार की : दोनों ने बताया कि उक्त बाइक उन्होंने खनियाधाना की मुख्य बाजार से चुराई है. पूछताछ में दोनों बिजली मोटर और बैटरियां चोरी करना स्वीकार किया. चोरी का सामान दोनों ने अपने घरों में छुपा कर रखा था. पुलिस ने उनके घरों पर दबिश देकर उक्त चोरी की का सामान जब्त कर लिया.

शिवपुरी। खनियाधाना थाना प्रभारी टीआई तिमेश छारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खनियाधाना पिछोर रोड पर दो युवक कम कीमत में बाइक बेचने पहुंचे हैं. बाइक चोरी की हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर शोएब और सत्य प्रकाश बुंदेला निवासी खनियांधाना को गिरफ्तार किया. उनसे एक बाइक 5 बिजली मोटर और 4 ट्रैक्टर की बैटरियां जब्त की गई हैं.

Ujjain chain stolen: ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप पहुंचे बंटी-बबली, शातिराना अंदाज में 2 सेकंड में गायब कर दी चेन

वारदात स्वीकार की : दोनों ने बताया कि उक्त बाइक उन्होंने खनियाधाना की मुख्य बाजार से चुराई है. पूछताछ में दोनों बिजली मोटर और बैटरियां चोरी करना स्वीकार किया. चोरी का सामान दोनों ने अपने घरों में छुपा कर रखा था. पुलिस ने उनके घरों पर दबिश देकर उक्त चोरी की का सामान जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.