ETV Bharat / state

MP Shivpuri मैरिज गार्डन में छिपाकर रखा 400 बैग यूरिया जब्त, तहसीलदार ने दी दबिश, सील कराया

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:56 PM IST

शिवपुरी जिले में जहां एक और किसानों को एक बोरी खाद के लिए लंबी कतारों में लगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. बावजूद इसके किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ खाद विक्रेता खाद की कालाबाजारी (Fertilizer seller black marketing) करने से नहीं चूक रहे हैं. खाद की कालाबाजारी का ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस समय सामने आया जब बैराड़ तहसीलदार ने एक मैरिज गार्डन पर औचक छापामार कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त (Seized 400 bags of urea) कर मैरिज हॉल को सील करने की कार्रवाई की है.

MP Shivpuri Seized 400 bags of urea
MP Shivpuri मैरिज गार्डन में छिपाकर रखा 400 बैग यूरिया जब्त

शिवपुरी। बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे स्थित गगन मैरिज गार्डन के हॉल में एक खाद विक्रेता ने ब्लैक में बिक्री के लिए यूरिया खाद की जमाखोरी कर रखी थी. जिसकी सूचना पर बैराड़ तहसीलदार प्रतिभा पाल ने राजस्व अमले के साथ औचक छापा मार कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त किए हैं. टीम ने मैरिज गार्डन के हॉल को मय कट्टे के सील करने की कार्रवाई की है.

MP Shivpuri मैरिज गार्डन में छिपाकर रखा 400 बैग यूरिया जब्त

MP Fertilizer Crisis शिवराज के सख्त तेवर हो रहे बेअसर, किसानों की कतार में नहीं आ रही कमी

कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप : प्रशासन की कार्रवाई से कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार प्रतिभा पाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैरिज गार्डन में अनाधिकृत रूप से खाद की जमाखोरी की गई है.जिस पर कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त कर मैरिज गार्डन के हॉल को सील किया गया है.खाद विक्रेता से खाद का स्टॉक करने संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं.जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

शिवपुरी। बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे स्थित गगन मैरिज गार्डन के हॉल में एक खाद विक्रेता ने ब्लैक में बिक्री के लिए यूरिया खाद की जमाखोरी कर रखी थी. जिसकी सूचना पर बैराड़ तहसीलदार प्रतिभा पाल ने राजस्व अमले के साथ औचक छापा मार कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त किए हैं. टीम ने मैरिज गार्डन के हॉल को मय कट्टे के सील करने की कार्रवाई की है.

MP Shivpuri मैरिज गार्डन में छिपाकर रखा 400 बैग यूरिया जब्त

MP Fertilizer Crisis शिवराज के सख्त तेवर हो रहे बेअसर, किसानों की कतार में नहीं आ रही कमी

कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप : प्रशासन की कार्रवाई से कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार प्रतिभा पाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैरिज गार्डन में अनाधिकृत रूप से खाद की जमाखोरी की गई है.जिस पर कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त कर मैरिज गार्डन के हॉल को सील किया गया है.खाद विक्रेता से खाद का स्टॉक करने संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं.जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.