शिवपुरी। बैराड़ नगर के ठाकुर बाबा मंदिर के पीछे स्थित गगन मैरिज गार्डन के हॉल में एक खाद विक्रेता ने ब्लैक में बिक्री के लिए यूरिया खाद की जमाखोरी कर रखी थी. जिसकी सूचना पर बैराड़ तहसीलदार प्रतिभा पाल ने राजस्व अमले के साथ औचक छापा मार कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त किए हैं. टीम ने मैरिज गार्डन के हॉल को मय कट्टे के सील करने की कार्रवाई की है.
MP Fertilizer Crisis शिवराज के सख्त तेवर हो रहे बेअसर, किसानों की कतार में नहीं आ रही कमी
कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप : प्रशासन की कार्रवाई से कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार प्रतिभा पाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि मैरिज गार्डन में अनाधिकृत रूप से खाद की जमाखोरी की गई है.जिस पर कार्रवाई कर यूरिया खाद के 400 कट्टे जब्त कर मैरिज गार्डन के हॉल को सील किया गया है.खाद विक्रेता से खाद का स्टॉक करने संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं.जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.