शिवपुरी। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना शिवपुरी जिले से सामने आई है. यहां 9 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि मासूम बच्ची का रिश्ते में भाई लगता है जो खुद भी नाबालिग है. पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर नाबालिग आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
ये है पूरा मामला: मासूम बच्ची की मां ने सुभाषपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह बीते 10 दिन पहले अपने भाई के यहां गेंहू की फसल कटवाने आई थी. वह अपने साथ अपने बच्चों को भी लेकर आई थी. जहां उसके भाई के साले का 15 साल का बेटा भी घर पर आया हुआ था. आरोपी नाबालिग ने रात में मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया. इस घटना की जानकारी मासूम बच्ची ने अपनी मां को दी. जिसके बाद मां ने मासूम बच्ची के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह: सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि मासूम बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह गुना भेज दिया है.