शिवपुरी। सिरसौद निवासी 19 वर्षीय अभिषेक 15 दिन पहले दिल्ली में मजदूरी करने के लिए गया था. दिल्ली में उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिये एक शादीशुदा 23 वर्षीय महिला से हुई. दोनों के बीच पहले मैसेंजर पर बात हुई. फिर दोनों लाइव एक दूसरे से बात करने लगे. इसके बाद दोनों के बीच बहुत तेजी से प्यार परवान चढ़ने लगा. महिला ने अपने आपको अभिषेक को सौंप दिया और अपने पति की परवाह न करते हुए दिल्ली से भागकर शिवपुरी आ गई.
मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस : महिला के लापता होने के बाद उसकी मां ने इसकी शिकायत दिल्ली के विवेक विहार थाने में दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की. छानबीन के दौरान युवती के मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि लोकेशन मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में है. मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद दिल्ली पुलिस शिवपुरी के लिए रवाना हुई. शिवपुरी पहुंचने के बाद पुलिस ने महिला की लोकेशन को ट्रेस किया तो पता चला कि वह शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में है.
अनोखी शादी : दो प्रेमियों की पुलिस ने कराई शादी, बने बाराती, बांटी मिठाई
शिवपुरी के सिरसौद गांव में मिले दोनों : दिल्ली पुलिस ने अमोला थाना पुलिस की मदद से अभिषेक के घर दबिश दी तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका मिल गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गई. जानकारी के अनुसार अभिषेक का बड़ा भाई भी दिल्ली में मजदूरी करता है. बड़े भाई ने भी दिल्ली की लड़की से प्रेम विवाह किया था.