शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन लूट और फायरिंग जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला रविवार की रात का है. जहां बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तेल करोबारी के मुनीम के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश मुनीम की छाती पर कट्टा अड़ाकर 1,09,300 की राशि लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मुनीम ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी. जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस लूट की घटना को ट्रेस करने में जुट गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
कैश कलेक्शन कर लौट रहा था मुनीम: खनियाधाना के तेल करोबारी राजेश जैन का मुनीम पुष्पेंद्र गौर रविवार को बामोरकला कस्बे के दुकानदारों से तेल सप्लाई का पेमेंट कलेक्ट कर शाम को बाइक से खनियाधाना लौट रहा था. तभी बुकरा गांव के पास एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर पुष्पेंद्र गौर की बाइक रोक लिया और उसकी छाती कट्टा अड़ाकर उसके बैग में रखी रकम और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए. मुनीम ने घटना की शिकायत खनियांधाना थाने में दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी : जिलेभर से बच्चों की साइकिल लगातार चोरी हो रही हैं. कहीं घर के बाहर खड़ी साइकिल तो कोई कोचिंग के बाहर खड़ी हुई साइकिलें चोरी हो रही हैं. रविवार को कोलारस थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी हो गई. मनोज शिवहरे के घर के बाहर खड़ी एक साइकिल को दो नाबालिग चोर चुरा कर ले गए. ये चोर आसपास 15 मिनट तक इधर-उधर ताकते रहे और मौका मिलते ही साइकिल को चोरी करके जगतपुर साइड ले गए. शिवहरे ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें दो नाबालिग साइकिल ले जाते दिखाई दिए.