ETV Bharat / state

MP Shivpuri नगर परिषद अध्यक्ष पति के अपहरण का आरोप, रंगदारी में 2 लाख रुपये मांगे

शिवपुरी जिले के रन्नौद नगर में नगर परिषद अध्यक्ष पति से रंगदारी मांगने (kidnapping council chairman husband) का मामला सामने आया है. नगरपरिषद अध्यक्ष पति ने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है. आरोप है कि उसे बंधक बनाकर 2 लाख रुपए की मांग (Demanded Rs 2 lakh in extortion) की गई. आरोप है कि अपहर्ताओं ने मंदिर मे कसम खिलाई कि दो लाख रुपए देगा. इसके साथ ही इसकी जानकारी वह किसी को नहीं देगा.

demanded Rs 2 lakh in extortion
नगर परिषद अध्यक्ष पति के अपहरण का आरोप
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 8:04 PM IST

शिवपुरी। रन्नौद नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह के पति जमुना प्रसाद कुशवाह ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. नगर परिषद अध्यक्ष पति ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर की दोपहर रन्नौद के बस स्टैंड गांधी चौक पर खड़ा हुआ था. इसी दौरान भूरा तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी का फोन आया और मुझे काम की कहकर मंडी बुला लिया. इसके बाद भूरा तिवारी उसे जंगल में स्थित सिद्धकलेश्वर स्थान पर ले गया. वहां भूरा और उसके दो साथियों ने उसके हाथ बांध दिए. भूरा तिवारी ने कट्टा लगाते हुए धमकी दी. उसने कहा कि तू मेरी वार्ड से चुनाव मत लड़ना. हम काफी समय से वहां से सक्रिय हैं लेकिन तूने नहीं मानी और अब तू नेता बन गया है. तुझे अब दो लाख रुपए देने होंगे.

नगर परिषद अध्यक्ष पति के अपहरण का आरोप

मामा ही निकला बैंककर्मी के अपहरण का मास्टरमाइंड, 1 करोड़ के लिए रची थी साजिश

मंदिर पर खिलाई कसम : जमुना प्रसाद ने पुलिस को बताया मंदिर में मुझसे कसम खिलाई गई मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा और 23 नवंबर को दो लाख रुपए दे दूंगा. तब कहीं जाकर वह छूट के घर आया. जमुना प्रसाद ने बताया कि बीती रात भूरा तिवारी फिर एक बार घर पर आता है और फिर से धमकी देकर चला जाता है. इससे वह बहुत ही डरा हुआ है. इसकी शिकायत अपने परिजन और समाज के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद रन्नौद थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. रन्नौद थाना पुलिस ने आरोपी भूरा तिवारी व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

शिवपुरी। रन्नौद नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह के पति जमुना प्रसाद कुशवाह ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. नगर परिषद अध्यक्ष पति ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर की दोपहर रन्नौद के बस स्टैंड गांधी चौक पर खड़ा हुआ था. इसी दौरान भूरा तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी का फोन आया और मुझे काम की कहकर मंडी बुला लिया. इसके बाद भूरा तिवारी उसे जंगल में स्थित सिद्धकलेश्वर स्थान पर ले गया. वहां भूरा और उसके दो साथियों ने उसके हाथ बांध दिए. भूरा तिवारी ने कट्टा लगाते हुए धमकी दी. उसने कहा कि तू मेरी वार्ड से चुनाव मत लड़ना. हम काफी समय से वहां से सक्रिय हैं लेकिन तूने नहीं मानी और अब तू नेता बन गया है. तुझे अब दो लाख रुपए देने होंगे.

नगर परिषद अध्यक्ष पति के अपहरण का आरोप

मामा ही निकला बैंककर्मी के अपहरण का मास्टरमाइंड, 1 करोड़ के लिए रची थी साजिश

मंदिर पर खिलाई कसम : जमुना प्रसाद ने पुलिस को बताया मंदिर में मुझसे कसम खिलाई गई मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा और 23 नवंबर को दो लाख रुपए दे दूंगा. तब कहीं जाकर वह छूट के घर आया. जमुना प्रसाद ने बताया कि बीती रात भूरा तिवारी फिर एक बार घर पर आता है और फिर से धमकी देकर चला जाता है. इससे वह बहुत ही डरा हुआ है. इसकी शिकायत अपने परिजन और समाज के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद रन्नौद थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. रन्नौद थाना पुलिस ने आरोपी भूरा तिवारी व अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.