शिवपुरी। शहर की संजय कॉलोनी निवासी एक 10 साल के मासूम बालक को दो दिन पहले उसी के पड़ोस में रहने वाले 17 साल की उम्र के चार किशोर अपने साथ घुमाने की कहकर अपने साथ बाणगंगा मंदिर ले गए. जहां मंदिर क्षेत्र से कुछ दूरी पर चारों नाबालिग किशोरों ने मिलकर मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. इसके बाद सभी अपने-अपने घर आ गए. पीड़ा से तड़पते 10 वर्षीय मासूम ने उसके साथ घटित हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया.
दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था : जब मासूम के परिजनों ने चारों किशोरों के परिजनों को घर बुलाया तो आरोपी पक्ष के परिजन भी आ गए. दोनो पक्षों के बीच राजीनामा हो गया. बातचीत के बाद मामला शांत हो गया था. परन्तु घटना को अंजाम देने वाले लडक़े मासूम और उसके परिजनो का जगह-जगह मजाक उड़ाने लगे. इसके बाद परेशान मासूम के परिजन बालक को लेकर थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई.
महिला पहुंची थाने, कहा मुझे मेरे पति से बचाओ! अननैचुरल सेक्स और गंदी हरकतों से परेशान हूं
बालक के साथ परिजन पहुंचे पुलिस थाने : परिजनों ने बालक के साथ पुलिस के पास पहुंचकर पूरी घटना बताई. पुलिस ने चारों आरोपियों पर पॉस्को एक्ट के तहत धारा 377 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर तीन किशोरों को पकड़ लिया है, जबकि चौथे किशोर की तलाश में थाना पुलिस जुटी हुई है. (MP Shivpuri Crime News) (Four teenagers unnatural acts) (Three accused arrested)