शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोतवाली थानांतर्गत पोहरी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक व उसके पुत्र ने नर्स से रेप किया. महिला का आरोप है कि दोनों ने उसे हॉस्पिटल की मैनेजर बनाने का झांसा दिया और महीनों तक उसके साथ रेप किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. शिकायत में कहा गया है कि वह बीते 12 फरवरी को पोहरी रोड स्थित वेदांता अस्पताल में काम करने पहुंची. उसने चार महीने तक अस्पताल में नौकरी की. इसी दौरान हॉस्पिटल के संचालक डॉ.सूरज बंसल के बेटे आदित्य ने उसे मैनेजर बनाने का झांसा दिया और उसके साथ चार महीने में कई बार दुष्कर्म किया.
बेटे की शिकायत की तो पिता ने भी किया रेप : पीड़िता ने इसकी शिकायत डॉ.सूरज बंसल से की तो उसने महिला कर्मचारी से कहा कि अब तक तुमने आदित्य की बात मानी है तो अब मेरी बात मान लो. मैं तुम्हें हॉस्पिटल की मैनेजर बना दूंगा. पीड़िता के अनुसार उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कोतवाली पुलिस पर लगाया कि थाने से उसे भगा दिया था. जब वह 4 जुलाई 2022 को यौन शोषण की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली थाने पहुंची थी तो वहां दोनों पिता-पुत्र पहुंच गए. दोनों उसके हाथ-पैर जोड़ने लगे और उन्होंने पुलिस से कहा कि यह हमारा आपस का मामला है. हम बातचीत करके निपटा लेंगे. आप रिपोर्ट मत लिखो. पीड़िता ने इसके बाबजूद एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया.
नर्स पर ब्लैकमेलिंग का केस : बता दें कि जुलाई माह में डॉ.सूरज बंसल और उसके बेटे आदित्य बंसल ने इसी महिला कर्मचारी पर पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे. डॉ.बसंल के अनुसार महिला कर्मचारी ने उसे व उसके बेटे को ब्लैकमेल कर पांच लाख नगद और पांच लाख का चेक वसूल लिया था. इसके अतिरिक्त नर्स ने डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन भी वसूले थे. इसके अतिरिक्त दस लाख नगद और एक प्लॉट की मांग कर रही है. नहीं देने पर नर्स द्वारा उन्हें झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाए जाने की बात की जा रही है. इसी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला कर्मचारी और उसके एक साथी पर ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. इस मामले में एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. (MP Shivpuri rape case) (Doctor and son rape nurse) (Pretext manager of hospital)