ETV Bharat / state

MP Shivpuri कुएं की मुंडेर पर बैठकर शराब पीने के दौरान गिरने से मौत, ग्रामीणों ने शव निकाला - ग्रामीणों ने शव निकाला

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम टोरिया में रविवार रात एक युवक का शव कुएं में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने पहुंचकर शव की पहचान गांव के ही रहने वाले शिवचरण प्रजापति उम्र 50 वर्ष के रूप में की. इसकी सूचना तत्काल बैराड़ थाना पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. MP shivpuri News, Death falling into well, Drinking alcohol at well, Villagers took out body

Death falling into well,
शराब पीने के दौरान गिरने से मौत
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 12:44 PM IST

शिवपुरी। मृतक शिवचरण प्रजापति के 28 वर्षीय पुत्र राजू प्रजापति ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदि हो चुके थे. कई बार उन्हें शराब पीने से मना किया परंतु वह नहीं मानते थे. रविवार रात उन्होंने कुएं के मुंडेर पर बैठकर शराब पी और कुएं में गिर गए. रात्रि करीब 8 बजे रोशन प्रजापति ने उसे बताया कि उसके पिता शिवचरण घर के पास वाले कुएं में गिर गए हैं.

देखें कैसे शराब के नशे में कार चालक ने पुल से नीचे गिराई कार, रेलिंग को तोड़ती हुई कार गिरी पार्वती नदी में

कई बार रोका पर नहीं माने पिता : इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उसके पिता को कुएं में से निकालने का प्रयास किया. कुएं से निकालने से पहले उसके पिता की मौत हो चुकी थी. मृतक के बेटे राजू ने बताया कि वह कुएं पर बैठकर शराब पीते थे. कई बार गिरने से बचे भी हैं. उन्हें कुएं पर बैठकर शराब पीने से भी मना किया था, परंतु वह नहीं माने. MP shivpuri News, Death falling into well, Drinking alcohol at well, Villagers took out body

शिवपुरी। मृतक शिवचरण प्रजापति के 28 वर्षीय पुत्र राजू प्रजापति ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदि हो चुके थे. कई बार उन्हें शराब पीने से मना किया परंतु वह नहीं मानते थे. रविवार रात उन्होंने कुएं के मुंडेर पर बैठकर शराब पी और कुएं में गिर गए. रात्रि करीब 8 बजे रोशन प्रजापति ने उसे बताया कि उसके पिता शिवचरण घर के पास वाले कुएं में गिर गए हैं.

देखें कैसे शराब के नशे में कार चालक ने पुल से नीचे गिराई कार, रेलिंग को तोड़ती हुई कार गिरी पार्वती नदी में

कई बार रोका पर नहीं माने पिता : इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उसके पिता को कुएं में से निकालने का प्रयास किया. कुएं से निकालने से पहले उसके पिता की मौत हो चुकी थी. मृतक के बेटे राजू ने बताया कि वह कुएं पर बैठकर शराब पीते थे. कई बार गिरने से बचे भी हैं. उन्हें कुएं पर बैठकर शराब पीने से भी मना किया था, परंतु वह नहीं माने. MP shivpuri News, Death falling into well, Drinking alcohol at well, Villagers took out body

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.