शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे में फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बदमाशों ने लुकवासा में एक एटीएम को निशाना बनाते हुए उसमें रखे 8 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. एटीएम से लाखों की चोरी की भनक लुकवासा चौकी पुलिस को सुबह तब लगी, जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आया.
सीसीटीवी बर ब्लैक स्प्रे छिड़का : कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी. एसबीआई के एटीएम के मैनेजमेंट एवं सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है. एटीएम में 8 लाख 40हजार 5 सौ रुपए थे. सभी पैसों को लुटेरे अपने साथ ले गए हैं. एटीएम में चोरी की घटना से पहले बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी पर ब्लैक स्प्रे छिड़क दिया गया, जिसे कोई भी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो सका. बदमाशों ने इसके बाद गैस कटर के जरिए एटीएम को काटकर रुपए लूटे.
संदिग्ध कार की खोज में पुलिस : सूत्रों की मानें तो रात के करीब ढाई बजे एक कार ने कस्बे के दो से तीन चक्कर लगाए थे. इसी कार से एक बदमाश ने उतरकर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया था. इससे पहले जिस प्रकार से ग्वालियर और मुरैना में एटीएम मशीन को काटकर लुटेरों द्वारा लाखों रुपए की लूट की गई थी, इसी तर्ज पर कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा नगर में एटीएम पर की गई. इस प्रकार की वारदात में मेवात गैंग का हाथ होने की संभावना जताई गई है. मेवात गैंग द्वारा कुछ ही मिनटों में एटीएम को गैस कटर के जरिए काटकर राशि लूट ली जाती है.
MP Morena गैस कटर से SBI का ATM काटकर 14 लाख से ज्यादा लूटे, मेवाती गैंग पर शक
आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले : एटीएम से लाखों रुपए की चोरी की वारदात के बाद से पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया. लुकवासा नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में पुलिस टीम जुटी हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा, कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा, कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया और एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है. एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि लुटेरे एटीएम में रखे रुपए अपने साथ चुरा कर ले गए.