ETV Bharat / state

MP Shivpuri Murder: डीजे के विवाद में BJP नेता के बेटे ने खेला खूनी खेल, युवक की गोली मारकर हत्या, दोनों गिरफ्तार - शिवपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या

शिवपुरी में बर्थ डे पार्टी में डीजे बजाने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी का पिता बीजेपी का नेता है.

MP Shivpuri Murder
शिवपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, दोनों गिरफ्तार
author img

By

Published : May 6, 2023, 3:51 PM IST

शिवपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, दोनों गिरफ्तार

शिवपुरी। मुरैना जिले में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से ये बात साफ हो गई कि लोग मामूली विवाद में भी फायरिंग कर खूनी खेल खेलने से पीछे नहीं हट रहे हैं. शिवपुरी जिले में भी शुक्रवार रात को सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने बाली अब्दुल कलाम कॉलोनी में बर्थडे पार्टी में डीजे बंद कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली : पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल कॉलोनी निवासी मुकेश उर्फ भूरा वर्मा की 3 साल की बेटी का जन्मदिन था. जन्मदिन पर डीजे चल रहा था. डीजे बंद कराने को लेकर मुकेश का पड़ोसी योगेंद्र तोमर मौके पर आ गया. उसने डीजे बंद कराने की बात कही. इसी बात को लेकर मुकेश और योगेंद्र तोमर के बीच विवाद हो गया. इसके बाद योगेंद्र ने अपने भाई की लाइसेंसी बंदूक से मुकेश में गोली मार दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी बीजेपी का नेता : गोली सीधे मुकेश के सिर में लगी और मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के दौरान आरोपी के साथ उसका पिता बृजेंद्र सिंह तोमर भी थे. इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है दोनों पिता-पुत्र पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें पिता बृजेंद्र सिंह तोमर भाजपा नेता है, हालांकि वह पार्टी में अभी किसी पद नहीं हैं. पहले बृजेंद्र भाजपा में जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

शिवपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, दोनों गिरफ्तार

शिवपुरी। मुरैना जिले में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से ये बात साफ हो गई कि लोग मामूली विवाद में भी फायरिंग कर खूनी खेल खेलने से पीछे नहीं हट रहे हैं. शिवपुरी जिले में भी शुक्रवार रात को सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने बाली अब्दुल कलाम कॉलोनी में बर्थडे पार्टी में डीजे बंद कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली : पुलिस ने इस मामले में आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल कॉलोनी निवासी मुकेश उर्फ भूरा वर्मा की 3 साल की बेटी का जन्मदिन था. जन्मदिन पर डीजे चल रहा था. डीजे बंद कराने को लेकर मुकेश का पड़ोसी योगेंद्र तोमर मौके पर आ गया. उसने डीजे बंद कराने की बात कही. इसी बात को लेकर मुकेश और योगेंद्र तोमर के बीच विवाद हो गया. इसके बाद योगेंद्र ने अपने भाई की लाइसेंसी बंदूक से मुकेश में गोली मार दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी बीजेपी का नेता : गोली सीधे मुकेश के सिर में लगी और मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के दौरान आरोपी के साथ उसका पिता बृजेंद्र सिंह तोमर भी थे. इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है दोनों पिता-पुत्र पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें पिता बृजेंद्र सिंह तोमर भाजपा नेता है, हालांकि वह पार्टी में अभी किसी पद नहीं हैं. पहले बृजेंद्र भाजपा में जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.