ETV Bharat / state

MP Seat Scan Karera: इसी सीट से चुनाव लड़कर विधायक बनी थी राजमाता सिंधिया, जानिए करैरा सीट पर क्या बन रहे हैं चुनावी समीकरण - करैरा सीट पर क्या बन रहे हैं चुनावी समीकरण

Karera Vidhan Sabha Seat: मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के लिए चुनाव में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा कभी भी भारत निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख़ों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में एमपी की सभी 230 विधानसभाओं में राजनीतिक हलचलें तेज़ हैं आज बात करेंगे शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र की यह उन 22 सीटों में शामिल है जिसके विधायक ने सरकार बनने के बाद पाला बदल कर सत्ता पलट करा दिया था. एक बार फिर चुनाव का माहौल है और इस बार करैरा सीट पर क्या सियासी समीकरण बन रहे हैं जानिए ETV Bharat के सीट स्कैन

Karera vidhan sabha seat
करैरा विधानसभा सीट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 10:23 PM IST

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. यह प्रदेश की उन गिनी चुनी विधानसभाओं में शामिल है, जहां जनता अपना चुना हुआ प्रतिनिधि हर चुनाव में बदलती है. कहा जाए तो मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 में 1985 के चुनाव के बाद से अब तक कभी सिटिंग विधायक को लगातार दूसरी बार एमएलए बनने का मौका नहीं मिला है. साथ ही यह उन विधानसभा क्षेत्रों में भी शामिल है, जहां 2018 का चुनाव जीतने के बाद सरकार बनाने वाले कांग्रेस के विधायकों में से 22 विधायकों ने इस्तीफा दे कर बीजेपी ज्वाइन की थी. एक बार फिर चुनाव आ चुके हैं और बीजेपी कांग्रेस इस सीट पर अपने प्रत्याशी को लेकर मंथन में जुटी है.

political equation of Karera vidhan sabha seat
करैरा विधानसभा क्षेत्र का पॉलिटिकल सिनेरियो

करैरा विधानसभा क्षेत्र की खासियत: इस क्षेत्र की कई खासियत है, लेकिन सबसे रोचक है इसका इतिहास. करैरा क्षेत्र पुरातत्व संपदाओं को संजोए हुए यहां किला कभी झांसी की रानी के आधीन था, यह दुर्ग इस क्षेत्र के पर्यटन का आकर्षण है. वहीं ग्रामीण अंचल में आय के साधन के लिए कृषि पर ही निर्भर नहीं है. यहां के लोग खेती के साथ-साथ पशुपालन को भी व्यापार के रूप में करते हैं, जिससे अच्छी कमाई भी होती है. साथ ही इस क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित है.

MP Seat Scan
करैरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता

करैरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता: करैरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 के मतदाताओं की अगर बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या (2.8.2023 के अनुसार) 2 लाख 54 हजार 283 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,36,144 हैं, जबकि महिला मातदाओं की संख्या 1,18,138 है. वहीं क्षेत्र में 3 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.

करैरा विधानसभा क्षेत्र का पॉलिटिकल सिनेरियो: करैरा विधानसभा (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) पर इस समय सभी की निगाहें टिकी हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही भारतीय जनता अपना प्रत्याशी घोषित करेगी क्योंकि बीजेपी के दूसरी लिस्ट बनकर तैयार है और पार्टी उसे कभी सार्वजनिक किया जा सकता है. इस सीट का महत्व इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इस सीट से कभी राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी चुनाव लड़ कर विधायक बनी थी. उन्होंने 1967 के चुनाव में भारतीय जनसंघ से चुनाव लड़ा था और जीत भी था, ऐसे में यह सिंधिया रियासत के वर्चस्व वाली सीट भी कही जाती है. 2018 में यहां से सिंधिया के समर्थक जसवंत जाटव चुनाव लड़े और जीते भी, कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनाने के सवा साल बाद अचानक सिंधिया के साथ तत्कालीन विधायक अपना पद त्याग कर बीजेपी में शामिल हो गये थे.

इसके बाद जब 2020 में उपचुनाव हुआ तो भारतीय जनता पार्टी ने बतौर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा, वहीं बसपा से दल बदलकर कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव लड़े लेकिन यहाँ सिंधिया का जादू नहीं चल सका और विधायक का पद दोबारा प्रागीलाल जाटव के नाम से कांग्रेस के खाते में चला गया. बीते तीन सालों में विधायक जनता के लिए कुछ ख़ास विकास क्षेत्र में नहीं कर सके, लेकिन सत्ता पर लगे कांग्रेस विधायकों से पक्षपात के आरोपों को देखते हुए दोबारा पार्टी भरोसा कर सकती है. वहीं बीजेपी से पूर्व विधायक जसवंत जाटव और पूर्व विधायक रमेश खटीक पर मथन जारी है. सुनने में आया है कि दोनों में से एक नाम पर बीजेपी ने मोहर लगा दी है, जिसका खुलासा पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में होने की संभावना है.

MP Seat Scan Karera
करैरा विधानसभा क्षेत्र का जातीय समीकरण

करैरा विधानसभा उपचुनाव 2020 के नतीजे: कोरोना काल में हुआ उपचुनाव करैरा के लिए दल बदलू चुनाव था, यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी दलबदलू थे. असल में तत्कालीन कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव ने सिंधिया के समर्थन में पद त्याग दिया था और बीजेपी में शामिल हो गये, जिसके चलते उपचुनाव हुए तो बीजेपी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. उपचुनाव में जसवंत जाटव को 65,087 वोट मिले, वहीं कांग्रेस ने भी बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रागीलाल जाटव को टिकट देकर चुनाव लड़ाया, जिन्हें जनता का पूरा साथ मिला और कुल 95728 वोट के साथ चुनाव जीता. यहां जीत का मार्जिन 30,641 मतों का रहा.

Must Read:

करैरा विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे: 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के पक्ष में था, करैरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जसवंत जाटव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. चुनाव हुए तो उन्हें जनता ने 64,201 वोट दिये थे, जबकि बीजेपी से दोबारा चुनाव लड़े ओमप्रकाश खटीक को 49,377 वोट मिले. चुनाव में जसवंत जाटव विजयी रहे और उनकी जीत का अंतर 14,824 वोट का था.

Karera Vidhan Sabha Seat
करैरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता

करैरा विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजे: इस विधानसभा चुनाव में जनटा ने एक बार फिर अपना विधायक बदला. भारतीय जानता पार्टी ने सिटिंग विधायक की बजाय नये कैंडिडेट के रूप में ओमप्रकाश खटीक को मैदान में उतारा, जिन्हें चुनाव में 49,051 वोट मिले थे. वहीं उनके विरुद्ध चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ी शकुंतला खटीक को जनता ने 59371 वोट देकर बीजेपी के मुकाबले 10,320 वोट के अंतर से विधायक बनाया था.

करैरा विधानसभा चुनाव 2008 के नतीजे: भारतीय जनता पार्टी ने 2008 के चुनाव में रमेश प्रसाद खटीक पर भरोसा जताया और अपना प्रत्याशी बनाया, जिन्हें चुनाव में 35,846 वोट हांसिल हुए थे. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के प्रागीलाल जाटव थे, जिन्हें 23,030 वोट मिले थे. जीत बीजेपी की हुई, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी, जिसने बाबूराम नरेश को ओरट्यशी बनाया था, जिन्हें महज 11352 मत प्राप्त हुए थे. उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी.

करैरा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे: जलसंकट करैरा विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में से एक है. पेयजल संकट तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में है ही, साथ ही कृषि प्रधान ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त जल नहीं मिलता है और इसकी वजह से हर साल फसल बर्बाद होती है. वहीं इस क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का ट्रेनिंग सेंटर तो बना, लेकिन उसका ज्यादा कुछ लाभ क्षेत्र की जानता को नहीं मिल सका. बेरोजगारी बड़ी समस्या है, कोई उद्योग की व्यवस्था होने से युवा पीढ़ी आय की जुगाड़ में अन्य प्रदेश और बड़े शहरों में पलायन कर रहे हैं. इस क्षेत्र में किसी योजना के तहत उद्योग लगाने पर किसी प्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया.

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. यह प्रदेश की उन गिनी चुनी विधानसभाओं में शामिल है, जहां जनता अपना चुना हुआ प्रतिनिधि हर चुनाव में बदलती है. कहा जाए तो मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 में 1985 के चुनाव के बाद से अब तक कभी सिटिंग विधायक को लगातार दूसरी बार एमएलए बनने का मौका नहीं मिला है. साथ ही यह उन विधानसभा क्षेत्रों में भी शामिल है, जहां 2018 का चुनाव जीतने के बाद सरकार बनाने वाले कांग्रेस के विधायकों में से 22 विधायकों ने इस्तीफा दे कर बीजेपी ज्वाइन की थी. एक बार फिर चुनाव आ चुके हैं और बीजेपी कांग्रेस इस सीट पर अपने प्रत्याशी को लेकर मंथन में जुटी है.

political equation of Karera vidhan sabha seat
करैरा विधानसभा क्षेत्र का पॉलिटिकल सिनेरियो

करैरा विधानसभा क्षेत्र की खासियत: इस क्षेत्र की कई खासियत है, लेकिन सबसे रोचक है इसका इतिहास. करैरा क्षेत्र पुरातत्व संपदाओं को संजोए हुए यहां किला कभी झांसी की रानी के आधीन था, यह दुर्ग इस क्षेत्र के पर्यटन का आकर्षण है. वहीं ग्रामीण अंचल में आय के साधन के लिए कृषि पर ही निर्भर नहीं है. यहां के लोग खेती के साथ-साथ पशुपालन को भी व्यापार के रूप में करते हैं, जिससे अच्छी कमाई भी होती है. साथ ही इस क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित है.

MP Seat Scan
करैरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता

करैरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता: करैरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 के मतदाताओं की अगर बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या (2.8.2023 के अनुसार) 2 लाख 54 हजार 283 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,36,144 हैं, जबकि महिला मातदाओं की संख्या 1,18,138 है. वहीं क्षेत्र में 3 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.

करैरा विधानसभा क्षेत्र का पॉलिटिकल सिनेरियो: करैरा विधानसभा (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) पर इस समय सभी की निगाहें टिकी हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही भारतीय जनता अपना प्रत्याशी घोषित करेगी क्योंकि बीजेपी के दूसरी लिस्ट बनकर तैयार है और पार्टी उसे कभी सार्वजनिक किया जा सकता है. इस सीट का महत्व इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इस सीट से कभी राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी चुनाव लड़ कर विधायक बनी थी. उन्होंने 1967 के चुनाव में भारतीय जनसंघ से चुनाव लड़ा था और जीत भी था, ऐसे में यह सिंधिया रियासत के वर्चस्व वाली सीट भी कही जाती है. 2018 में यहां से सिंधिया के समर्थक जसवंत जाटव चुनाव लड़े और जीते भी, कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनाने के सवा साल बाद अचानक सिंधिया के साथ तत्कालीन विधायक अपना पद त्याग कर बीजेपी में शामिल हो गये थे.

इसके बाद जब 2020 में उपचुनाव हुआ तो भारतीय जनता पार्टी ने बतौर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा, वहीं बसपा से दल बदलकर कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव लड़े लेकिन यहाँ सिंधिया का जादू नहीं चल सका और विधायक का पद दोबारा प्रागीलाल जाटव के नाम से कांग्रेस के खाते में चला गया. बीते तीन सालों में विधायक जनता के लिए कुछ ख़ास विकास क्षेत्र में नहीं कर सके, लेकिन सत्ता पर लगे कांग्रेस विधायकों से पक्षपात के आरोपों को देखते हुए दोबारा पार्टी भरोसा कर सकती है. वहीं बीजेपी से पूर्व विधायक जसवंत जाटव और पूर्व विधायक रमेश खटीक पर मथन जारी है. सुनने में आया है कि दोनों में से एक नाम पर बीजेपी ने मोहर लगा दी है, जिसका खुलासा पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में होने की संभावना है.

MP Seat Scan Karera
करैरा विधानसभा क्षेत्र का जातीय समीकरण

करैरा विधानसभा उपचुनाव 2020 के नतीजे: कोरोना काल में हुआ उपचुनाव करैरा के लिए दल बदलू चुनाव था, यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी दलबदलू थे. असल में तत्कालीन कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव ने सिंधिया के समर्थन में पद त्याग दिया था और बीजेपी में शामिल हो गये, जिसके चलते उपचुनाव हुए तो बीजेपी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया. उपचुनाव में जसवंत जाटव को 65,087 वोट मिले, वहीं कांग्रेस ने भी बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रागीलाल जाटव को टिकट देकर चुनाव लड़ाया, जिन्हें जनता का पूरा साथ मिला और कुल 95728 वोट के साथ चुनाव जीता. यहां जीत का मार्जिन 30,641 मतों का रहा.

Must Read:

करैरा विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे: 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के पक्ष में था, करैरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जसवंत जाटव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. चुनाव हुए तो उन्हें जनता ने 64,201 वोट दिये थे, जबकि बीजेपी से दोबारा चुनाव लड़े ओमप्रकाश खटीक को 49,377 वोट मिले. चुनाव में जसवंत जाटव विजयी रहे और उनकी जीत का अंतर 14,824 वोट का था.

Karera Vidhan Sabha Seat
करैरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता

करैरा विधानसभा चुनाव 2013 के नतीजे: इस विधानसभा चुनाव में जनटा ने एक बार फिर अपना विधायक बदला. भारतीय जानता पार्टी ने सिटिंग विधायक की बजाय नये कैंडिडेट के रूप में ओमप्रकाश खटीक को मैदान में उतारा, जिन्हें चुनाव में 49,051 वोट मिले थे. वहीं उनके विरुद्ध चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लड़ी शकुंतला खटीक को जनता ने 59371 वोट देकर बीजेपी के मुकाबले 10,320 वोट के अंतर से विधायक बनाया था.

करैरा विधानसभा चुनाव 2008 के नतीजे: भारतीय जनता पार्टी ने 2008 के चुनाव में रमेश प्रसाद खटीक पर भरोसा जताया और अपना प्रत्याशी बनाया, जिन्हें चुनाव में 35,846 वोट हांसिल हुए थे. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के प्रागीलाल जाटव थे, जिन्हें 23,030 वोट मिले थे. जीत बीजेपी की हुई, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी, जिसने बाबूराम नरेश को ओरट्यशी बनाया था, जिन्हें महज 11352 मत प्राप्त हुए थे. उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी.

करैरा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे: जलसंकट करैरा विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में से एक है. पेयजल संकट तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में है ही, साथ ही कृषि प्रधान ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त जल नहीं मिलता है और इसकी वजह से हर साल फसल बर्बाद होती है. वहीं इस क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का ट्रेनिंग सेंटर तो बना, लेकिन उसका ज्यादा कुछ लाभ क्षेत्र की जानता को नहीं मिल सका. बेरोजगारी बड़ी समस्या है, कोई उद्योग की व्यवस्था होने से युवा पीढ़ी आय की जुगाड़ में अन्य प्रदेश और बड़े शहरों में पलायन कर रहे हैं. इस क्षेत्र में किसी योजना के तहत उद्योग लगाने पर किसी प्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.